सार
प्रभास ने फिल्म के स्टिल और मोशन दोनों पोस्टर्स के साथ अलग-अलग कैप्शन दिए हैं। मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में बज रहा फिल्म का गाना प्रभास के फैन्स के रोंगटे खड़ा कर रहा है। लोग प्रभास के लुक की तारीफ़ भी कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का नया मोशन और स्टिल पोस्टर साझा किया है। पोस्टर के बैकग्राउंड में फिल्म का एक गाना 'जय श्री राम' भी बज रहा है। परशुराम जयंती और आखा तीज के मौके पर शेयर किए गए इस पोस्टर को देखकर उनके फैन्स के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स हैं, जो प्रभास के इस पोस्टर को देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
प्रभास ने लिखा- जय श्री राम
प्रभास ने स्टिल पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "जापर कृपा राम की होई, तापर कृपा करे सब कोई। प्रभु श्रीराम की कृपा के स्पर्श से हर जगह कृपा आती है। जय श्री राम।" पोस्टर में प्रभास भगवान राम के गेटअप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने भगवा वस्त्र पहने हुए हैं और उनके हाथों में धनुष-बाण नजर आ रहे हैं।
इसी तरह प्रभास ने मोशन पोस्टर भी साझा किया है, जिसके बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है, उसके बोल इस प्रकार हैं, "तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे। दुविधा की घड़ी में ये मन, तुझको ही पुकारे। तेरे ही बल से, है बल हमारा। तू ही करेगा मंगल हमारा। मंत्रो से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम।" इसके कैप्शन में प्रभास ने लिखा है,"जब ना जा पाओ सारे धाम, तो बस ले लो प्रभु का नाम जय श्री राम।"
इंटरनेट यूजर्स के कमेंट्स
प्रभास के पोस्टर देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "अन्ना रोंगटे खड़े हो गए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह गाना थिएटर में तुरंत देखें सभी। रोंगटे खड़े हो जाते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "जिंदाबाद रेबेलस्टार।" हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स को प्रभास का लुक पसंद नहीं आ रहा है और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "बाइसेप्स को पीनट्स बना दिए हो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, " युवा और अच्छे दिखने वाले हीरो को राम का रोल करना चाहिए और उन्हें (प्रभास) रावण की भूमिका में दिखना चाहिए।"
650 करोड़ के बजट में बनी 'आदिपुरुष'
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण लगभग 650 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' फेम ओम राउत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में प्रभास भगवान राम, सनी सिंह लक्ष्मण, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को 16 जून 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
और पढ़ें…
KKBKKJ: ईद पर रिलीज अपनी ही 8 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान
पैसे दिए, हाथ जोड़े तो अमिताभ बच्चन को वापस मिला ट्विटर का ब्लू टिक, अब बोले- तू चीज़ बड़ी है मस्क-मस्क
एक्ट्रेस को प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेज रहे लोग, रात में करते हैं गंदे-गंदे मैसेज