'झलक दिखला जा 11' में जीत के पैसे न मिलने पर मनीषा रानी करने जा रही यह काम, सुन शॉक हुए लोग

Published : Apr 13, 2024, 02:05 PM IST
Manisha Rani

सार

मनीषा रानी ने हाल ही में खुलासा किया उन्हें डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा 11 की इनाम की राशि अभी तक नहीं मिली है। मनीषा के इस बयान को सुनने के बाद लोग शॉक हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी ने अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लिया है। मनीषा ने हाल ही में डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब मनीषा ने अपने व्लॉग के जरिए खुलासा किया है कि उन्हें अभी तक इस शो में जीती रकम नहीं मिली है।

मनीषा ने अपने व्लॉग में ऐसे किया खुलासा

मनीषा अपने व्लॉग में अपने दोस्त महेश केशवाला के साथ बातचीत के दौरान मजाक में कहती हैं कि वो एक चाय की दुकान खोलेंगी और महेश इसे चलाएंगे। फिर महेश, मनीषा से कहते हैं कि आपने 'झलक दिखला जा 11' जीता है, तो इसे आपको ही खोलना चाहिए। इसके जवाब में मनीषा कहती हैं, 'झलक की जीत की रकम अभी तक नहीं आई है। आधा काट लेंगे वो लोग।'

कौन हैं मनीषा रानी?

2 मार्च को, मनीषा को सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा के सीजन 11 की विजेता का ताज पहनाया गया। ट्रॉफी के साथ-साथ मनीषा को 30 लाख रुपए का चेक भी मिला था। वहीं उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपए मिले थे। सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लेने के बाद से मनीषा काफी पॉपुलर हो गईं। उन्हें डिजिटल रियलिटी शो की दूसरी रनर-अप घोषित किया गया था। मनीषा के इंस्टाग्राम पर 12.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर अपने फैंस का एंटरटेन करने के लिए रील, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

और पढ़ें..

इस एक्टर के पिता ने परिवार पर चलाई थी गोली, 34 साल बाद फैमिली ट्रेजेडी पर कही यह बात

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?