The Family Man 3 का पहला पोस्टर हुआ आउट! ये नए चेहरे हुए शामिल

Published : Jun 24, 2025, 04:40 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 04:41 PM IST
The Family Man season 3

सार

मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन 3' का पोस्टर रिलीज़, नए सीजन में संदीप किशन, जुगल हंसराज समेत कई नए चेहरे दिखेंगे। जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग।

The Family Man 3 First Poster: एक्टर मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन का सीजन 3 जल्द रिलीज होने वाला है। इसका ऐलान खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी कर किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी स्टारकास्ट का भी खुलासा किया है।

ये होगी 'द फैमिली मैन 3' की स्टारकास्ट

प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर 'द फैमिली मैन' का जो पोस्टर शयर किया है, उसमें मनोज बाजपेयी काफी दमदार लुक में बंदूकधारियों से घिरे हुए दिखाई दे आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर कर प्राइम वीडियो ने लिखा, 'हमारे परिवार 'द फैमिली मैन' के लोगों पर सभी की नजरे हैं। 'द फैमिली मैन' ऑन प्राइम, नया सीजन, जल्द ही आ रहा है।' इसके साथ ही कैप्शन में इस सीजन में नजर आने वाले एक्टर्स को भी टैग किया गया है। इनमें तमिल स्टार संदीप किशन, जुगल हंसराज, श्रेया धनवंतरी, दर्शन कुमार, दलीप ताहिल, सीमा बिस्वास, विपिन कुमार शर्मा और हरमन सिंघा दिखाई देंगे। वहीं गुल पनाग, जिन्हें सीजन 1 में देखा गया था, भी शो में वापसी करने वाली हैं।

 

'द फैमिली मैन 3' का पहला पोस्टर देखकर लोग काफी खुश हो गए। जहां एक यूजर ने लिखा, 'श्रीकांत तिवारी, जेके और सुची को फिर से एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कृपया इस सीजन को इस साल जल्दी रिलीज करें, मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता।'

क्या जयदीप अहलावत भी होंगे 'द फैमिली मैन 3' का हिस्सा

दिलचस्प बात यह है कि पोस्ट में जयदीप अहलावत का उल्लेख नहीं किया गया था, जबकि मनोज ने पहले पुष्टि की थी कि वह सीजन में एक अहम भूमिका निभाएंगे। मार्च में, मनोज ने ओटीटीप्ले से बात करते हुए कहा था, 'हमने दो साल पहले जयदीप अहलावत को कास्ट किया था, और उन्होंने पाताल लोक सीजन 2 में बहुत अच्छा काम किया है। हमारी किस्मत से, वो द फैमिली मैन के सीजन 3 का हिस्सा हैं। यह सीजन बहुत बड़ा और बहुत खूबसूरत होने वाला है।' ऐसे में देखना खास होगा कि क्या वाकई इसमें जयदीप नजर आएंगे या नहीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप