
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या की सर्जरी होने वाली है। ऐसे में वो सर्जरी कराने के लिए वो अभीरा से शर्त रख देती है। वो कहती है कि वो तब ही सर्जरी करवाएगी, जब अरमान उससे मिलने आएगा। ऐसे में अभीरा 7 साल बाद अरमान को फोन करती है और उससे मिलने के लिए बुलाती है। यह सब सुनकर अरमान भी काफी परेशान हो जाता है और उदयपुर वापस लौट आता है और अपनी मां से मिलने जाता है। वहीं अरमान को देखकर कावेरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो अरमान को खूब खरी खोटी सुनाने लगती है।
इसके बाद कावेरी, विद्या को अरमान से मिलने के लिए मना कर देगी। वो कहेगी कि विद्या की यह हालत अरमान की वजह से हुई है। हालांकि, इस दौरान वहां पर अभीरा पहुंच जाएगी और वो कहेगी कि आप किसी मां-बेटे को अलग नहीं कर सकती है। एक-दूसरे से मिलना उनका हक है। यह सब सुनकर अरमान काफी इमोशनल हो जाएगा। इसके बाद अरमान अपनी मां विद्या से मिलेगा और फिर वो पोद्दार हाउस छोड़ने के बारे में पूछेगा। ऐसे में विद्या उसे पूरी सच्चाई बताएगी, जिसे सुनकर वो शॉक हो जाएगा।
अरमान को विद्या बताएगी कि जब वो घर छोड़कर चा गया था, तब अभीरा सदमे में चली गई थी। वहीं दादी सा ने भी सुद-बुद खो दिए थे। ऐसे में इस चीज का संजय ने खूब फायदा उठाया और सारी प्रॉपर्टी धीमे-धीमे अपने नाम कर ली। फिर जब अभीरा तीन साल बाद ऑफिस गई, तब उसे इस साजिश के बारे में पता चला। इसके बाद से वो अभीरा और कावेरी के साथ अलग हो गई।
वहीं दूसरी तरफ अभीरा हॉस्पिटल में बैठकर अरमान और गीतांजलि की शादी की बात सोचेगी और काफी परेशान हो जाएगी। इस दौरान दादी सा उसका साथ देंगी।