Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो को लगेगा जबरदस्त झटका, कहीं भारी ना पड़ जाए मेकर्स को अपना ही माइंड गेम

Published : May 21, 2023, 09:09 AM ISTUpdated : May 21, 2023, 09:21 AM IST
tv show hum hai kisikey pyaar meiin leap

सार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में को लेकर एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है शो में 20 साल का लीप होने वाला और इसके साथ ही 3 लीड स्टार्स सीरियलों को छोड़ रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को लेकर झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरिय 20 साल का लीप ले रहा है। इतना ही नहीं इससे बड़ा झटका यह कि शो की की लीड स्टारकास्ट लीप के कारण इसे छोड़ रही है। कहा जा रहा है इस वक्त चल रहे ट्रैक में नील भट्ट, आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा पर फोकस किया जा रहा है और यही तीनों शो छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि य तीनों शो को अलविदा कहेंगे, क्योंकि निर्माता कहानी को नया रूप देने की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स कहानी को नया रूप देने और शो के लीड कलाकारों को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इसलिए गुम है किसी के प्यार में आएगा 20 साल का लीप

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया- यह शो लोकप्रिय बंगाली नाटक कुसुम डोला पर आधारित है। हमें लगता है कि मूल कहानी को पूरा कर लिया है और एक नई कहानी पेश करने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए हम टाइम लीप पेश करने की योजना बना रहे हैं। हम लीड स्टार्स सहित अन्य कलाकारों को बदलने पर विचार कर रहे हैं। केवल विराट (नील भट्ट) का परिवार को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें किशोरी शहाणे, शैलेश दातार, भारती पाटिल, शीतल मौलिक, तन्वी ठक्कर और विहान वर्मा शामिल हैं। हालांकि, इस पूरे मामले पर फिलहाल प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

ऐश्वर्या शर्मा छोड़ चुकी है शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में पाखी का रोल करने वाली ऐश्वर्या शर्मा इसे छोड़ चुकी हैं। आगे बढ़ने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था- सभी अच्छी चीजों की तरह, यहां तक ​​कि शो के साथ मेरा जुड़ाव भी खत्म हो गया है। जहां पाखी का सफर खत्म हो गया है, वहीं ऐश्वर्या अपने साथ यादों से भरा बैग लेकर जा रही हैं क्योंकि इस शो ने मुझे सब कुछ दिया है। मैं गुम है किसी के प्यार में को हमेशा मिस करूंगी और उसे अपने दिल महसूस करती रहूंगी। हालांकि, मुझे लगता है कि यह नए अवसरों का पता लगाने का समय है। ऐश्वर्या इन दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग कर रही हैं।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों इस सुपरस्टार को कहा जाता है साउथ का अंबानी, 10 POINTS में समझे

50% से भी कम है साउथ स्टार Jr NTR का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, Detail

कौन से हैं वो 40 सेकंड जिसने बदल दी थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज