Netflix घर बैठे ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट के सबसे पॉपुलर साधनों में से एक हैं। यहां हर हफ्ते नया-नया कंटेंट आता है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।जानिए इस हफ्ते इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहीं 10 फिल्मों के बारे में.…
ऋतिक रोशन, जूनियर एनमटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का हिंदी और तमिल वर्जन पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। अयान मुखर्जी ने इस स्पाय एक्शन ड्रामा को डायरेक्ट किया है।
210
कांतारा
ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म 2022 में आई थी। लेकिन इसका हिंदी वर्जन अभी नेटफ्लिक्स पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ने ही किया है।
यह एनिमेटेड फिल्म है, जिसका निर्माण साउथ इंडियन प्रोडक्शन हाउस क्लीम प्रोडक्शंस ने किया है और होम्ब्ले फिल्म्स ने इसे पेश किया है। अश्विन कुमार निर्देशित यह फिल्म तीसरे स्थान पर ट्रेंड कर रही है।
410
द वुमन इन केबिन 10
इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस ब्रिटिश फिल्म का निर्देशन साइमन स्टोन ने किया है। फिल्म कायरा नाइटलली और गाए पार्स जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।
510
वॉर 2
अयान मुखर्जी निर्देशित स्पाय एक्शन थ्रिलर 'वॉर 2' का तेलुगु वर्जन पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं।
610
सन ऑफ़ सरदार 2
विजय कुमार अरोड़ा ने इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं। यह फिल्म छठे पायदान पर ट्रेंड कर रही है।
710
धड़क 2
इस रोमांटिक ड्रामा में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का लीड रोल है। फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल ने किया है। फिल्म सातवें स्थान पर ट्रेंड कर रही है।
810
सैयारा
यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा अभी भी दर्शक पसंद बनी हुई है और आठवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा का लीड रोल है।
910
इस्पेक्टर जेंडे
नौवें स्थान पर कॉमेडी थ्रिलर 'इंस्पेक्टर जेंडे' ट्रेंड कर रही है। मनोज बाजपेयी, जिम सर्भ, सचिन खेड़ेकर और गिरिजा ओक जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन चिन्मय मंडलेकर ने किया है।
1010
ओडम कुथिरा चादुम कुथिरा
यह मलयालम भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अल्ताफ सलीम ने किया है। 10वें पायदान पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म में फहाद फाजिल, कल्याणी प्रियदर्शन, रेवती पिल्लई और ध्यान श्रीनिवासन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।