TV पर एक बार फिर आ रही 'Ramayan', सामने आया शानदार टीजर, जानें कब और कहां देखने मिलेगी

New Mythological Show Srimad Ramayan.टीवी पर एक बार फिर दर्शकों को रामायण देखने को मिलेगी, लेकिन उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सोनी टीवी पर ये शो जनवरी 2024 में ऑनएयर होगा। शो का पहला टीजर जारी हो चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक नए माइथोलॉजिकल शो श्रीमद रामायण (Srimad Ramayan) की घोषणा की है, जिसका प्रीमियर जनवरी 2024 में होगा। यह शो सिद्धार्थ कुमार तिवारी के स्वास्तिक प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इस टाइमलेस एपिक शो में भगवान राम के कालातीत जीवन को दिखाया जाएगा। शो का टीजर सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया गया था और इसमें शो के लिए बनाए गए भव्य सेट और वेशभूषा की एक झलक देखने को मिल रही है। टीजर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान सहित रामायण के कुछ लीड स्टार्स को भी दिखाया गया है।

 

Latest Videos

 

सोनी टीवी ने जारी किया श्रीमद रामायण का टीजर

सोनी टीवी ने श्रीमद रामायण का टीजर जारी कर लिखा- संस्कृति का गौरव, संस्कारों का शिखर, भक्ति का महामंत्र। श्रीराम की कथा #SrimadRamayan जल्द आ रही है, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर। चैनल का कहना है कि यह शो दर्शकों को एक प्राचीन आध्यात्मिक युग में ले जाएगा जो संपूर्ण मूल्यों और जीवन की सीखों पर प्रकाश डालता है, जो आज भी प्रासंगिक हैं। टीजर देखने के बाद लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- सोनी आप पिछले कुछ महीनों से खूबसूरत शो ला रहे हैं। बहुत उत्साहित। मुझे रामायण बहुत पसंद है। एक अन्य ने लिखा- मेरे साईं के बाद रामायण पर आधारित एक और आध्यात्मिक शो, यह एक अच्छी शुरुआत है, सोनी टीवी चैनल... जय श्री राम। एक ने लिखा- इसमें भी कही मनोज मुंतशिर का हाथ नहीं है ना क्योंकि सोनी पर वो काफी आते थे आज कल दिखाई नहीं दे रहे। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए और जय श्रीराम लिखा।

माइथोलॉजिकल शो के लिए फेमस हैं सिद्धार्थ कुमार तिवारी

सिद्धार्थ कुमार तिवारी माइथोलॉजिकल शो के एक फेमस निर्माताओं में से एक हैं। उनके पास इस जोनर में सफल शो बनाने का एक ट्रैक रिकॉर्ड है। उनके पिछले शो, जिनमें महाभारत, सूर्यपुत्र कर्ण, कर्मफल दाता शनि, पोरस और राम सिया के लव कुश शामिल हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह

15 अगस्त को 75 लाख लोगों ने देखी मूवीज, कमाई में गदर 2 ने पछाड़ा सबको

सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली फिल्म बनी गदर 2, TOP लिस्ट में इन सबसे आगे

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts