
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक नए माइथोलॉजिकल शो श्रीमद रामायण (Srimad Ramayan) की घोषणा की है, जिसका प्रीमियर जनवरी 2024 में होगा। यह शो सिद्धार्थ कुमार तिवारी के स्वास्तिक प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इस टाइमलेस एपिक शो में भगवान राम के कालातीत जीवन को दिखाया जाएगा। शो का टीजर सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया गया था और इसमें शो के लिए बनाए गए भव्य सेट और वेशभूषा की एक झलक देखने को मिल रही है। टीजर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान सहित रामायण के कुछ लीड स्टार्स को भी दिखाया गया है।
सोनी टीवी ने जारी किया श्रीमद रामायण का टीजर
सोनी टीवी ने श्रीमद रामायण का टीजर जारी कर लिखा- संस्कृति का गौरव, संस्कारों का शिखर, भक्ति का महामंत्र। श्रीराम की कथा #SrimadRamayan जल्द आ रही है, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर। चैनल का कहना है कि यह शो दर्शकों को एक प्राचीन आध्यात्मिक युग में ले जाएगा जो संपूर्ण मूल्यों और जीवन की सीखों पर प्रकाश डालता है, जो आज भी प्रासंगिक हैं। टीजर देखने के बाद लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- सोनी आप पिछले कुछ महीनों से खूबसूरत शो ला रहे हैं। बहुत उत्साहित। मुझे रामायण बहुत पसंद है। एक अन्य ने लिखा- मेरे साईं के बाद रामायण पर आधारित एक और आध्यात्मिक शो, यह एक अच्छी शुरुआत है, सोनी टीवी चैनल... जय श्री राम। एक ने लिखा- इसमें भी कही मनोज मुंतशिर का हाथ नहीं है ना क्योंकि सोनी पर वो काफी आते थे आज कल दिखाई नहीं दे रहे। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए और जय श्रीराम लिखा।
माइथोलॉजिकल शो के लिए फेमस हैं सिद्धार्थ कुमार तिवारी
सिद्धार्थ कुमार तिवारी माइथोलॉजिकल शो के एक फेमस निर्माताओं में से एक हैं। उनके पास इस जोनर में सफल शो बनाने का एक ट्रैक रिकॉर्ड है। उनके पिछले शो, जिनमें महाभारत, सूर्यपुत्र कर्ण, कर्मफल दाता शनि, पोरस और राम सिया के लव कुश शामिल हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह
15 अगस्त को 75 लाख लोगों ने देखी मूवीज, कमाई में गदर 2 ने पछाड़ा सबको
सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली फिल्म बनी गदर 2, TOP लिस्ट में इन सबसे आगे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।