क्या Nia Sharma नहीं है Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट, फिर क्यों किया गया था दावा?

Published : Oct 06, 2024, 11:23 AM ISTUpdated : Oct 06, 2024, 12:13 PM IST
nia sharma is not contestant of bigg boss 18

सार

बिग बॉस 18 के प्रीमियर से कुछ घंटे पहले ही खबर आई है कि शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा शायद शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। Bigg Boss Tak की रिपोर्ट के अनुसार, निया शर्मा शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगी। इस खबर से फैन्स काफी निराश हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड प्रीमियर रविवार 6 अक्टूबर को होने जा रहा है। शो का प्रीमियर रात 9 बजे कलर्स चैनल पर देखने मिलेगा। होस्ट सलमान एक-एक कंटेस्टेंट का परिचय कराएंगे और उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर भेजेंगे। शो का प्रीमियर होने से पहले एक जोरदार झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जिसे बिग बॉस 18 का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा था यानी कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को, उनके शो में शामिल होने को लेकर सस्पेंस है।

जानें क्या है बिग बॉस 18 में निया शर्मा को लेकर पूरा मामला

बिग बॉस 18 अपने प्रीमियर से केवल कुछ घंटे दूर है। सभी का उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि होस्ट सलमान खान विवादास्पद घर में 18 से 20 प्रतियोगियों का स्वागत करने की तैयारी में हैं। वहीं, प्रतिभागियों में एक नाम जिसने खूब चर्चा बटोरी है वह है पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा। निया शर्मा को पहले भी कई बार बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने हमेशा ऑफर को अस्वीकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने इस साल अवसर स्वीकार करके अपने फैन्स को आश्चर्यचकित कर दिया। पिछले हफ्ते खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले के दौरान रोहित शेट्टी द्वारा उन्हें पहली कन्फर्म की गई प्रतियोगी के रूप में घोषित किया गया था, जिससे फैन्स में रोमांच भर गया। लेकिन अब निया के नाम को लेकर एक जबरदस्त ट्विस्ट सामने आया है। Bigg Boss Tak की रिपोर्ट की मानें तो निया शर्मा बिग बॉस 18 की फुल फ्लैश कंटेस्टेंट नहीं होगी, मतलब वे शो में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी और कुछ दिनों के लिए ही शो में नजर आएंगी।

बिग बॉस 18 में निया शर्मा के ट्विस्ट को लेकर फैन्स कर रहे कमेंट्स

Bigg Boss Tak की रिपोर्ट के बाद फैन्स बिग बॉस 18 को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- क्या उल्लू बनाया बिग बॉस ने, हाइप ले ली उसके नाम पर। एक बोला- निया शर्मा के बिना बिग बॉस 18 अधूरा है। एक ने लिखा- निया शर्मा के नाम पर जमकर हाइप ले रहा बिग बॉस 18। एक बोला- सारा मूड खराब कर दिया, बायोकॉट करो बिग बॉस 18 को, अनस्टॉल करो जियो सिनेमा। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- हां, शुक्रिया इतने दिन तक पागल बनाने के लिए।

बिग बॉस 18 के फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम

सलमान खान के बिग बॉस 18 में इस बार हेमलता शर्मा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, तनजिंदर पाल सिंह बग्गा, रजत दलाल, चूम दरंग, अतुल किशन, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, विवियन जीसेना, ईशा सिंह, श्रुतिका राज अर्जुन, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, गुणरत्ना सदावर्ते, अविनाश मिश्रा, ऐलिसा कौशिक, सारा अफरीन खान, अफरीन खान शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...

गुफा जैसा किचन और बाथरूम में तुर्की हमाम, ऐसा होगा Bigg Boss 18 का INSIDE HOUSE

रेखा के लिए काली रात बनी थी वो डिनर डेट, फंस थी जया बच्चन की खौफनाक साजिश में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी