
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में फेल रही। अब यह फिल्म OTT दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। इसकी डिजिटल रिलीज डेट सामने आ गई है। बीते कुछ समय से अक्षय बॉक्स ऑफिस पर निराशा झेल रहे हैं। हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उनकी फिल्मों को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में फेल होने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। यहां तक कि यह 8 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गईं 10 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में सफल रही। अब देखना यह है कि 'खेल खेल में' इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं?
किस OTT प्लेटफॉर्म पर कबसे देख सकते हैं 'खेल खेल में'?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'खेल खेल में' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। प्लेटफॉर्म फिल्म को 8 अक्टूबर को स्ट्रीम करना शुरू करेगा। यानी जो दर्शक थिएटर्स में 'खेल खेल में' नहीं देख पाए हैं, वे अब इसे नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकेंगे। गौरतलब है कि मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका क्लैश श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर और अमर कौशिक के निर्देशन वाली 'स्त्री 2' से हुआ था। 'स्त्री 2' की आंधी में बेहतरीन कंटेस्टेंट होने के बावजूद भी 'खेल खेल में' सर्वाइव नहीं कर पाई।
बॉक्स ऑफिस पर 'खेल खेल में' ने कितनी कमाई की थी?
बात अगर कमाई की करें तो लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी 'खेल खेल में' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.32 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 56.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई है। दूसरी ओर 'स्त्री 2' है, जो महज 60 करोड़ में बनी और भारत में इसने 620.26 करोड़ और वर्ल्डवाइड 866.6 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 'खेल-खेल में' में अक्षय के अलावा वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल की भी अहम् भूमिका है।
और पढ़ें…
कौन हैं एक्टर सलिल अंकोला, जिनकी मां की गला रेत कर हत्या हुई?
शादीशुदा सिंगर ने खींचा और...जब TV एक्ट्रेस ने बताई उस रात की डरावनी कहानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।