आशा नेगी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि कैसे एक कॉर्डिनेटर ने उनसे काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी को इंडस्ट्री में कदम रखे 14 साल से अधिक समय हो गया है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब काम पाने के लिए आशा को दर-दर भटकना पड़ता था। आशा ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए बताया उन दिनों वो एक कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। उस शख्स ने उनसे काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था।
आशा नेगी को कम उम्र में कास्टिंग काउच का करना पड़ा था सामना
आशा ने अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को याद करते हुए कहा, 'जब मेरे साथ यह घटना हुई, तब मैं करीब महज 20 साल की थी। उस समय पर कॉर्डिनेटर हुआ करते थे, जो हमें काम दिलाने में मदद करते थे। ऐसे में काम के सिलसिले में मैं एक कॉर्डिनेटर से मिली। उस समय उसने मुझे अकेले में मिलने बुलाया था। मैं बहुत खुश थी कि मैं उससे मिल रही हूं। फिर हमने टेलीविजन के बारे में बात करना शुरू किया। वह लगभग मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था कि ऐसा ही होता है और तुम इसी तरह बढ़ोगे।
उन्होंने मुझसे कहा कि जितने भी बड़े टीवी एक्टर्स हैं, सभी ने ऐसा किया है। तुम्हें भी हीरोइन बनने के लिए ये सब करना होगा। हालांकि, उसने इतना खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन मैं उसे इरादों को समझ गई थी। इसके बाद मैंने उसे साथ इनकार कर दिया और कहा कि उस समय मुझे लगा था कि अगर यहां ऐसी चीजें होती हैं, तो मैं इस करियर में इंटरेस्टेड नहीं हूं। फिर वो जैसे ही वहां से गया, मैंने अपने दोस्तों को कॉल किया और उन्हें सब कुछ बताया, तो मेरे दोस्त ने कहा कि यह सब होता रहता है। ऐसे मेरा शुरुआती एक्सपीरियंस काफी खराब था।'
आशा नेगी को ऐसे मिली असली पहचान
आशा नेगी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। आशा नेगी का जन्म 23 अगस्त 1988 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। वहां से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का सोचा। इसके बाद आशा को कड़ी मेहनत करने के बाद कुछ एड्स में काम मिला। फिर साल 2010 में उन्होंने स्टार प्लस के टीवी शो 'सपनों से भरे नैना' के लिए ऑडिशन दिया। यह उनका डेब्यू सीरियल था। इसके बाद उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' में एक नेगेटिव रोल किया था और फिर उन्हें साल 2011 में जी टीवी का 'पवित्र रिश्ता' ऑफर हुआ था। इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया। वहीं इसी शो से उन्हें असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए। वहीं उन्होंने रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। इसके साथ ही उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया, जैसे 'बारिश', आदि। वहीं आशा को आखिरी बार 'हनीमून फोटोग्राफर' में देखा गया। यह 27 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी।
और पढ़ें..
SEX रैकेट में फंस चुकी है शाहरुख खान की यह को-एक्ट्रेस, 1 रात के लेती थी 1 लाख