शादीशुदा सिंगर ने खींचा और...जब TV एक्ट्रेस ने बताई उस रात की डरावनी कहानी

टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत भाटिया ने कॉमेडियन राजा सागू पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। 2016 में एक नए साल के जश्न के दौरान हुई इस घटना में पूनम ने बताया कि कैसे राजा ने उनके साथ बदसलूकी की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन की दुनिया ऐसी दुनिया है, जहां कलाकारों को कई बार बेहद ही कड़वे अनुभवों का सामना करना पड़ता है। खासकर सेक्शुअल हैरेसमेंट के केस अक्सर यहां सुनने को मिलते रहते हैं। फिर चाहे सिल्वर स्क्रीन हो या फिर छोटा पर्दा। कई टीवी एक्ट्रेसेस भी अपनी आपबीती मीडिया में शेयर कर चुकी हैं और इन्हीं में शामिल हैं एक्ट्रेस पूनम प्रीत भाटिया, जिन्हें दर्शकों ने 2013 से 2014 के बीच टेलीकास्ट हुए टीवी शो 'दो दिल बंधे एक डोरी से' में माया का किरदार निभाते देखा गया था। उन्होंने कॉमेडियन और सिंगर राजा सागू पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी।

जब पूनम प्रीत भाटिया ने किया चौंकाने वाला दावा?

Latest Videos

यह 2016 में तब की बात है, जब पूनम प्रीत भाटिया काठमांडू में नए साल के एक जश्न में परफॉर्म करने पहुंची थीं। उनके साथ कॉमेडियन और सिंगर राजा सागू भी इस इवेंट में मौजूद थे। TOI के एक पुराने आर्टिकल के मुताबिक़, पूनम ने राजा सागू को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। पूनम में कहा था, “शो में मेरी मैनेजर शीतल, राजा और मैं डाइनिंग टेबल पर थे, जहां राजा ने मुझे अपनी बेटी की तस्वीरें दिखाईं और कहा कि उसकी उसकी बीवी प्रेग्नेंट है। डिनर के बाद हम कैसिनो खेलने लगे। मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, क्योंकि मुझे बुखार था। मैंने अपनी मैनेजर से कहा कि मेरा दिनभर का काम हो चुका है और मैं अब अपने कमरे में आराम करने जा रही हूं। मैनेजर ने मुझसे पूछा कि क्या उसे भी मेरे साथ आना है तो मैंने उसे कैसिनो में ही रुकने को कहा। यह सुनकर राजा ने कहा कि उसका काम भी हो गया और वह भी अपने कमरे में जा रहा है। वह मेरे साथ हो लिया।”

होटल की खाली लॉबी का फायदा उठाने लगा था कॉमेडियन?

बकौल पूनम, "जब हम अपने-अपने कमरे की ओर बढ़ रहे थे तो रास्ते में एक खाली लॉबी आई। इस दौरान राजा ने मुझे अपनी ओर खींचा और जबरदस्ती Kiss करने की कोशिश करने लगा। मैं एकदम हैरान थी। वह आदमी बिलकुल अप्रत्याशित था, जिसने मुझे अभी-अभी कहा था कि वह अपनी बेटी को कितना प्यार करता है।"

पूनम प्रीत भाटिया ने राजा सागू को लात मारी, गाली भी दी

पूनम ने अपने बयान में आगे कहा था, “जैसे ही उसने मुझे अपनी ओर खींचा और Kiss करने की कोशिश की, मैंने उसे जोर से लात मारी और वहां से भाग गई। मैं सदमे में थी और जो कुछ हुआ, वह समझ नहीं आ रहा था या मैं उसे स्वीकार नहीं कर पा रही थी। लेकिन मैंने भागते हुए पलटकर उसे गाली ज़रूर दी।”

 

 

पूनम प्रीत से दया की भीख मांगता रहा राजा सागू?

पूनम प्रीत भाटिया ने आगे कहा था, "मैं राजा के बर्ताव के बारे में बताने के लिए भागकर अपनी मैनेजर के पास पहुंची। वह मेरा पीछा करता रहा, उसने मेरा रास्ता रोका, मुझे दया की भीख मांगता रहा। उसने मेरा हाथ पकड़ा, ताकि मैं उसकी घटिया हरकत के बारे में लोगों को ना बताऊं। मैं उस पर चिल्लाई कि अगर उसने मुझे दोबारा छुआ तो मैं पुलिस बुला लूंगी।" पूनम के मुताबिक़, उन्होंने पूरी घटना के बारे में अपनी मैनेजर को बता दिया। हालांकि, उस वक्त उनका पुलिस शिकायत करने का कोई प्लान नहीं था। लेकिन उन्होंने तय कर लिया था कि अगर चीजें हाथ से निकलीं तो वे ज़रूर पुलिस के पास जाएंगी।

राजा सागू ने सफाई में क्या कहा था?

राजा सागू ने पूनम प्रीत भाटिया के आरोपों का सिरे से खंडन किया था। उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था। उन्होंने कहा था, "मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है और मैंने उसे कुछ भी नहीं बताया है। उसे सदमा लग जाएगा। मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं इस तरह की बातों से पब्लिसिटी नहीं बटोरना चाहता।"

 

 

कौन हैं पूनम प्रीत और कौन हैं राजा सागू?

पूनम प्रीत भाटिया ने शो 'दो दिल बंधे एक डोरी से' के अलावा फिल्म 'रज्जो' में भी काम किया है। 28 नवम्बर 2021 को उनकी शादी एक्टर संजय गगनानी से हुई है। संजय को 'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है। बात राजा सागू की करें तो वे हिंदी और पंजाबी में गाने गाते हैं। बतौर कॉमेडियन वे 2009 में 'कॉमेडी सर्कस 20-20' के विजेता बने थे। उनके साथ निगार खान भी इस शो की विजेता थीं।

और पढ़ें…

2 महीने में ही पति से परेशान हो गई थीं रेखा, एक हरकत के लिए दे डाली थी चेतावनी

KBC कंटेस्टेंट हार गया था 96.8 लाख, आप जानते हैं इन 12 सवालों के जवाब?

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts