TV के साथ OTT पर भी आएगा Bigg Boss 18, जानें ग्रैंड प्रीमियर टाइम और प्राइज मनी

बिग बॉस 18 रविवार 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह शो टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकेगा। शो में इस बार कई बदलाव किए गए हैं, जिससे दर्शकों को अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 6, 2024 2:55 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बस कुछ घंटों की बात है और सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो जाएगा। शो शुरू होने से पहले आपको इसके बारे में ताजा जानकारी देते हैं। शो को लेकर जो सबसे बड़ी खबर है वो यह है कि इसे टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। बता दें कि बिग बॉस 18 का प्रीमियर रविवार 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स और जियो सिनेमा पर होगा। जियो सिनेमा पर दर्शकों के लिए 24/7 लाइव फीड भी उपलब्ध होगी। प्रीमियर के बाद यह शो सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार (वीकेंड का वार) रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।

Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट्स लिस्ट

Latest Videos

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स के नामों की फाइनल लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें अभिनेताओं, राजनेताओं, एक वकील और इन्फ्लुएंसर्स नजर आ सकते हैं। कलर्स ने कुछ प्रतियोगियों के वीडियोज जारी किए हैं, जिनमें से एक 'कलर्स का बेटा' होने का दावा कर रहा है और 90 के दशक की एक एक्ट्रेस खुद को गोविंदा, अमिताभ बच्चन का को-स्टार बता रहीं हैं। एक अन्य वीडियो में एक एक्टर को दिखाया गया है, जिसे उसके पॉपुलर शो से बाहर निकाल दिया गया था। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, नेटिजन्स ने नामों पर अटकलें लगाना शुरू कर दी थी। वैसे, फाइनल कटेस्टेंट्स के नाम रविवार रात रिवील हो जाएंगे।

बिग बॉस 18 विनर प्राइज मनी कितनी?

कई रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 का विनर अपने साथ 50 लाख रुपए लेकर जाएगा, पिछले सीजन की तरह जहां कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी और नकद पुरस्कार जीता था। हालांकि, बिग बॉस स्पेशल मनी टास्क भी इंट्रोड्यूज कर सकते हैं, जिससे विनर प्राइज मनी घट या बढ़ भी सकती है।

बिग बॉस 18 थीम

इस बार बिग बॉस 18 के घर को तीन हिस्सों में बांटा गया है। टाइम का तांडव की थीम के कारण बिग बॉस ने अपने घर को 107 कैमरों के साथ एक गुफा होटल में बदल दिया है, जो अन्य सीजन से एकदम अलग है।

अब तक किन-किन ने किया बिग बॉस होस्ट

सलमान खान एक बार बिग बॉस के होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि अरशद वारसी ने सीजन एक को होस्ट किया था। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने सीजन दो की मेजबानी की और अमिताभ बच्चन ने सीजन 3 होस्ट किया था। चौथे सीजन से सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करना शुरू किया और तब से वे ही शो होस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

जया बच्चन का रेखा पर वो वार! एक डिनर ने बदल दी थी पूरी कहानी

बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा, चुराया सहेली का BF और कर ली शादी, कौन है ये हसीना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें