B-TOWN का सबसे बड़ा विलेन बनने वाला था शक्तिमान का किलविश, कैसे हाथ ने निकला रोल

Published : Nov 22, 2024, 04:29 PM IST
Shaktiman

सार

90 के दशक के फेमस शो 'शक्तिमान' में तमराज किलविश का रोल सुरेंद्र पाल ने निभाया था, लेकिन क्या आपको पता है कि ये रोल पहले बॉलीवुड के एक बड़े विलेन को ऑफर हुआ था? जानने के लिए पढ़ें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक का पॉपुलर शो 'शक्तिमान' को लोग खूब पसंद करते हैं। आज भी इस शो का जिक्र होता ही रहता है। 'शक्तिमान' के प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना खुद थे। इस शो में जहां 'शक्तिमान' सुपरहिरो था, जिसके लिए मुकेश ने खुद को फाइनल किया था। वहीं तमराज किलविश विलेन था, जिसे बी आर चोपड़ा की महाभारत के एक्टर सुरेंद्र पाल ने निभाया था। हालांकि, क्या आपको पता है कि सुरेंद्र से पहले यह रोल बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन को ऑफर हुआ था।

इस सुपरस्टार को ऑफर हुआ था रोल

दरअसल 'शक्तिमान' के लिए मुकेश खन्ना ने फाइनल करने के बाद बाकी के कलाकारों को चुनने का फैसला किया। मुकेश खन्ना के लिए यह शो काफी खास था। ऐसे में वो इसकी कास्टिंग को बड़े ही संजीदे तरीके से करना चाहते थे। फिर किलविश के लिए एक्टर की तलाश शुरू कर दी। उन्हें इसके लिए कोई दमदार कलाकार चाहिए थे। उन दिनों अमरीश पुरी इंडस्ट्री में सबसे शानदार विलेन माने जाते थे. ऐसे में मुकेश ने किलविश के रोल के लिए अमरीश को अप्रोच किया। हालांकि, उस समय अमरीश पुरी बैक-टू-बैक फिल्मों में काम कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने इस शो में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने सुरेंद्र पाल को इस रोल के लिए चुना। इस बात का खुलासा खुद किलविश यानी सुरेंद्र पाल ने एक इंटरव्यू में किया था।

इस वजह से सुरेंद्र पाल को मुकेश खन्ना से पड़ी थी डांट

सुरेंद्र बताया था कि वो और मुकेश खन्ना अच्छे दोस्त थे। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि 'शक्तिमान' नाम का कोई शो बन रहा है, तो उन्होंने मुकेश से विनती करते हुए कहा था कि आप नेगेटिव रोल मुझे दें दे। यह सुनते ही मुकेश गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि यह रोल सिर्फ अमरीश पुरी ही निभाएंगे और ये कहते हुए उन्होंने सुरेंद्र को डांट भी दिया था, लेकिन जब अमरीश ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया, तो मुकेश ने उन्हें यह रोल ऑफर किया था। इस रोल ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी।

'शक्तिमान' ने 8 सालों तक किया टीवी पर राज

आपको बता दें 13 सितंबर साल 1997 में 'शक्तिमान' का पहला एपिसोड डीडी नेशनल टीवी चैनल पर ऑन एयर हुआ था। उस समय यह एक ऐसा शो था, जिसके सभी लोग दीवाने थे। इस शो में मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान, गंगाधर', सुरेंद्र पाल ने 'तमराज किलविश', वैष्णवी महंत ने 'गीत विश्वास', टॉम एल्टर ने 'महागुरु', ललित परिमू ने 'डॉ जैकाल' का किरदार निभाया था। फिर कुल 400 एपिसोड आने के बाद 27 मार्च 2005 में ऑफ-एयर हो गया था।

और पढ़ें..

खूबसूरत हीरोइन ने कंघी क्या की, शाहरुख़ खान ने खा ली थी एक बड़ी कसम!

PREV

Recommended Stories

सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस
Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?