कौन है यह TV एक्टर, जो पिता की मौत के बाद भूखे पेट सोने पर हुआ मजबूर

Published : Dec 17, 2024, 09:52 PM IST
Siddharth Nigam

सार

टीवी स्टार सिद्धार्थ निगम ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया जब उन्हें गरीबी के कारण भूखे पेट सोना पड़ता था। बॉर्नविटा के विज्ञापन से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और आज वो सफलता की बुलंदियों पर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ निगम ने 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करके अपनी पहचान बनाई है, लेकिन असल में उन्होंने अपने करियर में खूब स्ट्रगल किया है। यहां तक कि एक समय ऐसा भी था, जब सिद्धार्थ गरीबी की वजह से भूखे पेट सोने पर मजबूर हो गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

सिद्धार्थ निगम ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा

सिद्धार्थ निगम ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं इलाहाबाद के एक छोटे से कस्बे से आते हैं। जब मैं छोटा था, तब किसी को मुझसे किसी भी तरह की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं था। फिर जब मेरे पिता का निधन हुआ, तब मुझे ऐसा लगा जैसे कुछ भी न बचा हो। उन दिनों हमारे पैसे भी नहीं हुआ करते थे। इस वजह से हमें खाना भी नहीं मिलता था और हमें ऐसे ही सोना पड़ता था। वहीं खेल में अच्छा होने की वजह से मुझे हॉस्टल में कमरा और खाना मिलता था। इस तरह मां का कुछ बोझ कम हो गया था। इसके बाद मुझे एक बॉर्नविटा का ऐड मिला और फिर यहां से मेरा एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।'

सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट

सिद्धार्थ निगम 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक', 'अलादीन', 'हीरो- गायब मोड ऑन', 'चंद्र नंदिनी' जैसे कई शोज में नजर आए हैं। वहीं उन्होंने 'धूम 3' में आमिर खान के बचपन का रोल प्ले किया था। इसके साथ ही वो फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ यंग एक्टर के तौर पर भी नजर आ चुके हैं। सिद्धार्थ ने एक बार खुलासा किया था कि इस फिल्म में काम करने के लिए सलमान ने सिद्धार्थ को खुद कॉल किया था और फिर फिल्म का ऑफर दिया था।

और पढ़ें..

इतना बड़ा पेट...राधिका आपके का बेबी बंप देख हैरान हुए लोग!

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?