वो एक्टर, जो 22 साल हिट के लिए तरसा, TV पर ब्लॉकबस्टर शो ने काम ना मिलने दिया

Published : Dec 15, 2024, 06:08 PM IST
Anup Soni

सार

टीवी एक्टर अनूप सोनी, जिन्हें क्राइम पेट्रोल के होस्ट के रूप में जाना जाता है, का फ़िल्मी करियर भले ही ख़ास नहीं रहा, लेकिन टीवी पर उन्होंने कई हिट शो दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका सबसे हिट शो ही उनके करियर के लिए मुसीबत बन गया था?

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक ऐसा टीवी एक्टर, जिसने फिल्मों में आने के लिए छोटे पर्दे की दुनिया छोड़ दी थी। लेकिन 22 साल के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दे सका। हारकर टीवी इंडस्ट्री में फिर लौटा और एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर शो दे डाले। लेकिन उनके करियर में एक शो ऐसा भी आया, जिसने बतौर एक्टर उनके करियर को लगभग-लगभग बर्बाद कर दिया था। दिलचस्प बात यह है कि यह शो इस एक्टर के सबसे हिट शोज में से एक था। आइए आपको बताते हैं इस एक्टर के बारे में सबकुछ...

कौन है वो एक्टर जो बॉलीवुड में फ्लॉप, पर टीवी पर हुआ हिट

हम जिस एक्टर के बारे में बता रहे हैं, उनका नाम है अनूप सोनी। वही अनूप सोनी, इन्हें लोगों ने क्राइम पेट्रोल के होस्ट के तौर पर देखा है। अनूप ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पढ़ाई की है और एक्टिंग की बारीकियां सीखी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में छोटे पर्दे से की थी। 1994 में आया 'शांति', 'तहकीकात',, 1997 में आया 'सी हॉक्स' और 'ब्योमकेश बख्शी' उनके शुरुआती टीवी शोज में शामिल हैं।

1999 में से टीवी से ब्रेक ले अनूप सोनी बॉलीवुड में आए

अनूप सोनी ने 1999 में उस वक्त टीवी से ब्रेक ले लिया था, जब वे शो 'साया' कर रहे थे। उन्होंने यह ब्रेक फिल्मों में आने के लिए लिया और 'गॉडमदर' (1999) से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। बाद में वे ऋतिक रोशन स्टारर 'फिजा', अर्जुन रामपाल स्टारर 'दीवानापन' और संजय दत्त स्टारर 'हथियार' जैसी फिल्मों में दिखे और सभी फ्लॉप साबित हुईं। उनके खाते में 'गंगाजल', 'अपहरण' जैसी एवरेज और सेमी हिट फ़िल्में भी हैं, लेकिन 2021 में 'सत्यमेव जयते 2' तक 22 साल के करियर में वे एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए।

टीवी पर वापसी करते ही लगाई हिट शोज की कतार

तीन साल के ब्रेक के बाद अनूप सोनी 2002 में 'CID' से टीवी पर वापस लौटे थे। यह शो काफी हिट हुआ। फिर वे 'कहानी घर घर की' और 'बालिका वधू' जैसे ब्लॉकबस्टर शोज में दिखे। 2010 में अनूप सोनी होस्ट के तौर पर 'क्राइम पेट्रोल' से जुड़े और सभी जानते हैं कि यह शो उनके करियर के सबसे हिट शोज में से एक है। लेकिन अनूप की मानें तो इसी शो की वजह से उन्हें 6 साल तक कोई काम नहीं मिला था। एक बातचीत में अनूप ने कहा था कि जब वे क्राइम पेट्रोल कर रहे थे, तब लोगों को ऐसा लगता था कि वे काफी व्यस्त हैं और इसी के चलते कोई उन्हें काम ही ऑफर नहीं करता था। 6 साल तक क्राइम पेट्रोल की वजह से उनके पास कोई काम नहीं था। इसी बात से परेशान होकर उन्होंने यह शो छोड़ने का फैसला लिया था।

OTT पर भी खूब छाए अनूप सोनी

अनूप सोनी ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर 'फ़तेहशिकस्त', 'क्लास ऑफ़ 83', 'खाली पीली', 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड', 'द टेस्ट केस', 'बॉम्बर्स', 'तनाव'और '1962: द वॉर इन द हिल्स' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

और पढ़ें…

प्रेग्नेंट 'गोपी बहू' ने छोटी सी फ्रॉक में दिखाया बेबी बंप, लोग कर रहे ऐसे कमेंट

2024 में साउथ की ये 8 मूवी सबसे ज्यादा चलीं, 2 की कमाई 1000 करोड़ पार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!