भाई तुषार को गिरफ्तार करवाने वाली थीं TV क्वीन एकता कपूर, जानें पूरा मामला

Published : Dec 14, 2024, 01:37 PM IST
Ekta Kapoor

सार

एकता और तुषार कपूर के बचपन की लड़ाईयां जगजाहिर हैं। एक बार तो उनकी लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। जानिए इस दिलचस्प किस्से के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर का टीवी की दुनिया में बड़ा नाम है। उन्हें टीवी की क्वीन भी कहा जाता है। एकता बालाजी टेलीफिल्म्स की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वहीं उनके भाई तुषार कपूर पॉपुलर एक्टर हैं। दोनों का काफी स्ट्रांग बॉन्ड है, लेकिन बचपन में उनकी खूब लड़ाई होती थी। एक बार तो भाई-बहन की ऐसी लड़ाई हुई की पुलिस तक आ गई थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

तुषार कपूर का खुलासा

तुषार ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'छोटे में हम दोनों बहुत झगड़ा करते थे। ऐसे में एक बार मैंने एकता को बहुत मारा था। मेरा स्वभाव ऐसा है कि मैं बहुत ही धैर्य रखता हूं, लेकिन जब मेरा धीरज टूट जाता था तो मैं उसे मारता था। यह उस समय की बात है जब हम लोग तिरुपति गए थे। वहां पर हम एक होटल में रुके थे। उस समय मैंने किसी बात पर उसे जोर से मार दिया था। फिर उसने रिसेप्शन को कॉल किया और चिल्लाने लगी पुलिस-पुलिस, इसने मेरी नाक तोड़ दिया। ऐसे में मेरे कुछ दोस्तों ने एकता को समझाया, लेकिन एकता ने सच में कॉल करके पुलिस को बुला लिया था और कहने लगी कि इसने मेरी नाक तोड़ दी। हालांकि, अच्छी बात ये हुई कि उन लोगों ने मुझे कहा नहीं।

वहीं एकता कपूर ने कहा था, हर भाई-बहन की तरह हमारे बीच भी लड़ाई होती है। जब हम स्कूल जाते थे, तब हमारे बीच बहुत लड़ाई होती थी। यहां तक कि हम एक-दूसरे की कॉलर तक पकड़ लेते थे। इस वजह से हम कई बार स्कूल पहुंचने में भी लेट हो जाते थे।

कौन हैं एकता-तुषार

तुषार कपूर ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से डेब्यू किया था। उन्हें इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। इसके बाद तुषार को 'क्या कूल हैं हम', 'खाकी', 'गोलमाल', 'कुछ तो है', 'शूट आउट ऐट लोखंडवाला', 'ये दिल', 'गायब', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'हल्ला बोल', 'शू इन द सिटी', जैसी कई फिल्मों में देखा गया। वहीं एकता कपूर ने 'हम पांच', 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी ज़िन्दगी की', 'कहानी घर घर की', 'कुसुम', 'कहीं तो होगा', जैसे कई हिट टीवी शोज को प्रोड्यूस किया है।

और पढ़ें..

इधर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा उधर Wild Fire बनी Pushpa 2, कर डाली इतनी मोटी कमाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!