Amazon Prime Video और Netflix समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। 'द मैप दैट लीड्स यू', 'सूत्रवाक्यम', 'मां', 'थलाइवन थलाइवी' और 'मारीसन' जैसी शानदार फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन दोगुना होने वाला है।
यह अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की ओरिजिनल फिल्म है, जिसका निर्देशन लासे हॉलस्ट्रॉम ने किया है। इस अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा में मैडलिन क्लाइन, केजे अपा और सोफिया वायल की मुख्य भूमिका है।
210
2.सूत्रवाक्यम
कहां देखें : लॉयंसगेट प्ले
कब से देखें : 21 अगस्त 2025
मलयालम भाषा की यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 11 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब OTT आर दस्तक दे रही है। यूजीन जोस चिरामेल ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। शाइन टॉम चाको, विंची एलोशियस और दीपक परम्बोल फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
310
3. होस्टेज
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 21 अगस्त 2025
यह बतौर क्रिएटर मैट चारमन की ब्रिटिश पॉलिटिकल थ्रिलर मिनी सीरीज है। जूली डेल्पी और सरैन जोनस का इसमें लीड रोल है। सीरीज में फ्रेंच प्रेसिडेंट और ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर के बीच की फिक्शन कहानी दिखाई गई है।
410
4. मां
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 22 अगस्त 2025
यह बॉलीवुड की हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें काजोल की मुख्य भूमिका है। विशाल फुरिया निर्देशित इस फिल्म में काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए भूत से भी भिड़ जाती है।
510
5. इन्वैसन सीजन 3 एपिसोड 1
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 22 एप्पल टीवी+
यह अमेरिकन साइंस फिक्शन सीरीज है, जिसके क्रिएटर शॉन कैसिडी हैं। सीरीज में विलियम फिचनर, एडी सिब्रियन, कारी मैचेट और लिसा शेरिडन जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
610
6. थलाइवन थलाइवी
कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
कब से देखें : 22 अगस्त 2025
यह तमिल फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे पंडीराज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय सेतुपति और नित्या मेनन का लीड रोल है। 25 जुलाई को यह फिल्म थिएटर्स में आई थी और अब पूरे 28 दिन बाद यह OTT पर आ रही है।
710
7. मारीसन
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 22 अगस्त 2025
यह तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वेदिवेलु और फहाद फाजिल लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुधीश शंकर ने किया है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है।
810
8. पेसमकर सीजन 2
कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 22 अगस्त 2025
इस अमेरिकी सुपरहीरो सीरीज का पहला सीजन जनवरी 2022 में स्ट्रीम हुआ था। जेम्स गुन इसके क्रिएटर हैं। जॉन सीना, डेनिएल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा और जेनिफर हॉलैंड जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।
910
9. ईनी मीनी
कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 22 अगस्त 2025
इस अमेरिकी हाइस्ट थ्रिलर फिल्म का निर्देशन शॉन साइमंस ने किया है। फिल्म में कार्ल ग्लुसमन, जर्मेन फाउलर, मार्शॉन लिंच आर रैंडल पार्क जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
1010
10.अपलोड सीजन 4
कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
कब से देखें : 25 अगस्त 2025
इस अमेरिकन साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा की शुरुआत मई 2020 में हुई थी। तीन सफल सीजंस के बाद अब यह चौथे सीजन के साथ लौट रही है। ग्रेग डेनियल्स इसके क्रिएटर हैं और रॉबी अमेल और एंडी एलो जैसे कलाकारों की इसमें अहम् भूमिका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।