Elvish Yadav House Firing Case: जानेमाने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार को ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस जांच कर रही है। इसी बीच आपको एल्विश का करियर, पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं।
27 साल के एल्विश यादव पेशे से यूट्यूबर हैं। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 2 से मिली। उन्होंने शो में खूब गदर मचाया था और विनर भी रहे हैं। उन्होंने इसमें बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। शो 2023 में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया गया था।
25
क्या है एल्विश यादव का असली नाम
एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को हरियाणा में राम अवतार यादव और सुषमा यादव के घर हुआ था। उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव है। उन्होंने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव में पढ़ाई की और बाद में बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री लेने के लिए हंसराज कॉलेज, दिल्ली में दाखिला लिया था।
35
एल्विश यादव के करियर के बारे में
आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना से इन्सपायर्ड होकर एल्विश यादव ने 2016 में अपना यूट्यूब करियर शुरू किया था। फरवरी 2024 तक उनके यूट्यूब चैनल पर 15.5 मिलियन सब्सक्राइबर और 1.5 बिलियन व्यूज आ गए थे। उन्होंने शुरुआत में अपने चैनल का नाम द सोशल फैक्टरी रखा था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर एल्विश यादव कर दिया। उनका कंटेंट फ्लैश फिक्शन और कॉन्सेप्चुअल शॉर्ट फिल्मों पर बेस्ड रहता है। उन्होंने मई 2023 में एक नया गेमिंग चैनल एल्विश यादव गेमिंग भी शुरू किया था।
45
एल्विश यादव 2023 में बिग बॉस ओटीटी 2 में हुए शामिल
2023 में एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। घर में एंट्री के साथ ही उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने घर में रहकर शानदार गेम खेला और होस्ट सलमान खान में भी उन्हें खूब फटकार लगाई थी। वे इस सीजन के विनर भी रहे थे।
55
एल्विश यादव की फेक लाइफस्टाइल का खुलासा
2024 में खुलासा हुआ था कि एल्विश यादव सोशल मीडिया पर ग्लैमरस इमेज बनाने के लिए अपनी जो स्टाइलिश लाइफस्टाइल दिखाते है वो फेक है। उनके पेंरेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी ऑनलाइन पर्सनैलिटी उनकी रियल लाइफ से मेल नहीं खाती है। वे अपने दोस्तों से ब्राडेंड कार उधार लेकर उसके साथ फोटोज पोस्ट करते थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।