TMKOC का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन घूमा देगा माथा-जानें अब कहां-किस हाल में

Published : Aug 17, 2025, 06:49 AM IST

Disha Vakani Birthday: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का रोल प्ले कर घर-घर में फेमस हुईं दिशा वकानी 47 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 17 अगस्त 1978 में अहमदाबाद में हुआ था। दिशा का लुक अब एकदम बदल गया है और उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। 

PREV
16
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन

47 साल की दिशा वकानी को सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल छोड़े 6 साल हो गए हैं। दर्शक आज भी उनके शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाए है। बता दें कि प्रोड्यूसर असित मोदी ने दर्शकों से हर बार उन्हें वापस लाने और खाली जगह भरने का वादा किया, लेकिन ये वादा अभी भी पूरा नहीं हो पाया है।

26
दिशा वकानी का ट्रांसफॉर्मेशन

दिशा वकानी को अब पहचान पाना मुश्किल होता है। हाल ही में दिशा की कुछ फोटोज सामने आईं थीं, जिसमें उनकी रंगत पूरी तरह से बदली नजर आई। चेहरे पर झर्रियां, दाग-धब्बे और बढ़ा वजन देख फैन्स चौंक गए। बता दें कि वे शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती दिखीं थीं।

36
दिशा वकानी का करियर

दिशा वकानी ने कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनके पिता भीम वकानी, जो एक प्रसिद्ध गुजराती थिएटर पर्सनैलिटी थे, ने रंगमंच से उन्हें परिचित कराया था। अभिनय में उनके करियर की शुरुआत उनके पिता के साथ एक बाल कलाकार के रूप में हुई थी। इसके बाद उन्होंने गुजरात कॉलेज से नाट्य कला में ग्रेजुएशन किया और कमल पटेल बनाम धमाल पटेल, बा रिटायर थाई चे और लाली लीला जैसे पॉपुलर नाटकों में काम किया।

46
दिशा वकानी ने किया फिल्मों में काम

दिशा वकानी ने गुजराती के साथ हिंदी फिल्मों में काम किया। शुरुआत में कुछ बी ग्रेड का फिल्मों का भी हिस्सा रहीं। उन्होंने महिसागर ना मोती, पैसो मारो परमेश्वर, फूल और आग, जाना, देवदास, मंगल पांडे, जोधा अकबर, सी कंपनी, लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में काम किया।

56
दिशा वकानी का टीवी करियर

दिशा वकानी ने 2002 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वे सबसे पहले जुस्तुजू सीरियल में नजर आईं। इसके बाद वे शुभ मंगल सावधान, खिचड़ी, आहट, रूह, हीरो-भक्ति ही शक्ति है, रेशम डंक जैसे सीरियलों में काम किया। 2008 में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा में काम करने का मौका मिला। इसमें काम कर वे घर-घर में दया भाभी के नाम से फेमस हो गई।

66
दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ

दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की है। बताया जाता है कि दोनों क मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी। फिर दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ और प्यार हो गया। फिर कपल ने 2015 में शादी कर ली। दोनों 2 बच्चों के पेरेंट हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories