ओवर द टॉप यानी OTT प्लेटफॉर्म पर नए कंटेस्टेंट का इंतज़ार दर्शकों को हमेशा रहता है। इस हफ्ते यानी 29 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी के बीच भी कई फ़िल्में और वेब सीरीज यहां दस्तक देने जा रही हैं। डालिए OTT की अपकमिंग सीरीज और मूवीज पर…
यह मलयालम सिनेमा की मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जो 21 नवम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। दिंजिथ अय्याथन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संदीप प्रदीप, विनीत और नरेन राम जैसे कलाकारों ने काम किया है।
28
2. इथिरी नेरम (Ithiri Neram)
OTT पर कहां देखें : सन नेक्स्ट
कब से देखें : 31 दिसंबर 2025
मलयालम भाषा की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 7 नवम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में रोशन मैथ्यू और ज़रीन शिहाब का लीड रोल है, जबकि इसे प्रशांत विजय ने डायरेक्ट किया है।
3.एलबीडब्ल्यू: लव बियॉन्ड विकेट (LBW: Love Beyond Wicket)
OTT पर कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 1 जनवरी 2026
विक्रांत, नियति कादम्बि और थेनी मुरुगन जैसे कलाकारों ने इस सीरीज में अहम् भूमिका निभाई है। तमिल भाषा की इस स्पोर्ट ड्रामा सीरीज का निर्माण अ टेली फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है।
48
4. मोगली (Mowgli)
OTT पर कहां देखें : ईटीवी विन
कब से देखें : 1 जनवरी 2026
तेलुगु भाषा की यह एक्शन एडवेंचर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 13 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में आई थी। रोशन कनकला और साक्षी म्हादोलकर जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप राज ने किया है।
यह ब्रिटिश थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें जेम्स नेसबिट, एली डी लैंग, रुथ जोनस और अल्फ्रेड एनोच जैसे कलाकार दिखाई देंगे। सीरीज का डायरेक्शन निमेर राशेद और इशर सहोता ने किया है।
68
6. स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 फिनाले (Stranger Things Season 5 Finale)
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 1 जनवरी 2026
यह अमेरिकन साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा 26 नवम्बर 2025 से चल रहा है। इसका फिनाले 1 जनवरी 2026 को होगा। सीरीज ने विनोना राइडर, डेविड हारबर, मिली बॉबी ब्राउन और फिन वोल्फहार्ड जैसे कलाकरों ने काम किया है।
78
7. चीता अप क्लोज विदबर्टी ग्रेगरी ( Cheetahs Up Close with Bertie Gregory)
OTT पर कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 2 जनवरी 2026
यह अमेरिकी डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसका निर्देशन जिगर गणात्रा ने किया है। इस सीरीज में बर्टी ग्रेगरी चीतों की शूटिंग के लिए तंजानिया में दिखाई देंगे।
88
8. हक़ (Haq)
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 2 जनवरी 2026
यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जो 7 नवम्बर 2026 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन सुपर्ण वर्मा ने किया है। यह फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है, जिसमें मुस्लिम परिवारों में शादियों के मुद्दे को उठाया गया है।