
13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक कई नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। इस हफ्ते हॉरर, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन से भरपूर होने वाला है। 'फाइनल डेस्टिनेशन 6: ब्लडलाइन्स' से लेकर 'भगवत चैप्टर वन: राक्षस' तक, ओटीटी पर धमाका मचाने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह फिल्में कब रिलीज होंगी।
'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' एक एनिमेटेड फिल्म का रीमेक है। इसमें सीन्स शानदार हैं और इसकी कहानी काफी इमोशनल है। यह बड़ों से लेकर बच्चों तक के देखने के लिए बेस्ट है। यह फिल्म 13 अक्टूबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
पॉपुलर कॉमेडी शो 'द नेबरहुड' का आठवां सीजन 14 अक्टूबर 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।
ये भी पढ़ें..
Jolly LLB 3 से अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में देने वाले स्टार
हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए इस हफ्ते 'फाइनल डेस्टिनेशन' सीरीज का छठा पार्ट आने वाला है। यह 16 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
'द डिप्लोमैट सीजन 3' राजनीति की चालों और देशों के बीच के रिश्तों पर बनी यह वेब सीरीज एक बार फिर लौट रही है। इसमें एक अमेरिकी अधिकारी की कहानी है, जिसे ब्रिटेन भेजा जाता है और वो वहां कई बड़े अंतरराष्ट्रीय मामलों में फंस जाती है। इस सीरीज का तीसरा सीजन 16 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर आएगा।
'भगवत चैप्टर वन: राक्षस' 17 अक्टूबर 2025 को जी5 पर रिलीज होगी। इसके आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'किष्किंधापुरी' तेलुगु भाषा की यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 17 अक्टूबर 2025 को जी5 पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें..
स्टार किड्स से सजी दीवाली पार्टी, अनन्या-सुहाना या खुशी-कौन ज्यादा ग्लैमरस? देखें 8 PHOTOS
'आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर' अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।