New Year 2026 के दूसरे हफ्ते यानी 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच कई फ़िल्में और वेब सीरीज OTT पर दस्तक दे रही हैं। कोई मजेदार कॉमेडी फिल्म है तो एक्शन ड्रामा। लेकिन एक बात तय है कि घर बैठे दर्शकों के लिए यह हफ्ता धमाकेकार होने वाला है। देखें पूरी लिस्ट..
12 दिसंबर 2025 को यह तेलुगु फंतासी एक्शन थ्रिलर फिल्म थिएटर्स में आई थी, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण का लीड रोल है। बोयापति श्रीनू ने इसे डायरेक्ट किया है।
26
2.Angammal (फिल्म)
OTT पर कब आ रही : 9 जनवरी 2026
OTT पर कहां देखें : सन नेक्स्ट
यह तमिल ड्रामा फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में गीता कैलासम का लीड रोल है और इसका निर्देशन विपिन राधाकृष्णन ने किया है।
36
3. बाल्टी (फिल्म)
OTT पर कब आ रही : 9 जनवरी 2026
OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
उन्नी शिवालिंगम के निर्देशन में बनी इस मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म में शेन निगम का लीड रोल है। यह फिल्म 26 सितम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
46
4. दे दे प्यार दे 2 (फिल्म)
OTT पर कब आ रही : 9 जनवरी 2026
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स
14 नवम्बर 2026 को यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर अंशुल शर्मा हैं। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन का इसमें लीड रोल है।
56
5.हनीमून से हत्या (वेब सीरीज)
OTT पर कब आ रही : 9 जनवरी 2026
OTT पर कहां देखें : जी 5
यह उत्तर प्रदेश के मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड पर बनी ओरिजिनल डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जो इस केस परत-दर-परत जांच करेगी। यह पांच एपिसोड की सीरीज है।
66
OTT पर इस हफ्ते ये 14 फ़िल्में/सीरीज भी आ रहीं :-
मास्टर शेफ इंडिया सीजन 9 (हिंदी रियलिटी सीरीज) : 5 जनवरी 2026 (सोनी लिव)
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (हिंदी रियलिटी सीरीज): 5 जनवरी 2026 (सोनी लिव)
स्प्लिट्सविला सीजन 16 (हिंदी डेटिंग रियलिटी सीरीज) : 9 जनवरी 2026 (जियो हॉटस्टार)
The Pitt Season 2 (अमेरिकन मेडिकल प्रोसीजरल ड्रामा सीरीज) : 9 जनवरी 2026 (जियो हॉटस्टार)
द थिंग विद फीदर्स (ब्रिटिश ड्रामा फिल्म) : 9 जनवरी 2026 (लायंसगेट प्ले)
बिग बॉस मराठी सीजन 6 (मराठी रियलिटी सीरीज) : 11 जनवरी 2026 (जियो हॉटस्टार)
द नाइट मैनेजर सीजन 2 (ब्रिटिश स्पाय थ्रिलर सीरीज) : 11 जनवरी 2026 (प्राइम वीडियो)
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।