पद्मा खन्ना आखिर कैकेयी का रोल करने के लिए मानी कैसे?
बताया जाता है कि रामानंद सागर ने पद्मा खन्ना को समझाया कि कैकेयी ऐसा किरदार है, जिसे कभी कोई भूल नहीं पाएगा। सागर ने उनसे कहा कि भले ही लोग शो के बाकी सभी किरदारों को भूल जाएं, लेकिन कैकेयी उन्हें हमेशा याद रहेगी। इसी के बाद पद्मा यह रोल करने को तैयार हुईं।