कौन है यह एक्टर, जिसने इस डर की वजह से 21 दिन में छोड़ी स्मोकिंग

Published : Aug 04, 2025, 01:27 PM IST
Aasif Khan

सार

Aasif Khan on Smoking: एक्टर आसिफ खान ने 21 दिन पहले स्मोकिंग छोड़ दिया है। कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, पर बाद में पता चला कि उन्हें गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी।

Panchayat Actor Aasif Khan Quits Smoking: 'पाताल लोक' और 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज में नजर आए पॉपुलर एक्टर आसिफ खान को पिछले महीने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वास्तव में गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स की बीमारी थी, जिसके हार्ट अटैक जैसे लक्षण होते हैं। वहीं अब आसिफ ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद स्मोकिंग छोड़ दी है।

आसिफ खान ने छोड़ी यह बुरी आदत

आसिफ खान ने हॉस्पिटल की कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘लोग कहते हैं कि 21 दिन में हर अच्छी बुरी आदत छूट जाती हैं। वहीं आज मुझे स्मोकिंग छोड़े हुए 21 दिन हो गए हैं। आज फ्रेंडशिप डे है तो मुझे लगा कि इसका सबसे अच्छा दिन क्या हो सकता है, अपने दोस्तों से मैं कितना प्यार करता हूं ये बताने के लिए, जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन चढ़ाव में आपके साथ एक हुजूम चलता है, लोगों का सैलाब, लेकिन उतार मैं जो लोग मेरे साथ रहे उन सबको हैप्पी फ्रेंडशिप डे। अपनी गलतियों का एहसास करने के लिए सही लोगों की पहचान करने के लिए किसी अस्पताल के बिस्तर पर जाने का इंतजार मत कीजिए, इस बड़े शहर की बड़ी-बड़ी बातों में मत खो जाओ अपना साधारण और सरलता अपने साथ चलने दो, चाय पे रहो, लोगों को देख के ब्लैक कॉफी पे मत जाओ, दोस्तों से रोज मिलो, जिंदगी के 20-30 रुपए की कीमत पर चीज से मत करो। बाद में मैं शायद कभी हसूंगा ये बाते पढ़ के। हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे सारे जिगर के टुकड़ों को मेरे यारों को मेरे दोस्तों को।’ अब उनके इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्होंने हार्ट अटैक के डर की वजह से ऐसा फैसला लिया है।

 

ये भी पढ़ें..

Kishore Kumar को ऑफर ठुकराया तो अमिताभ बच्चन को चुकानी पड़ी कीमत, पढ़ें सिंगर की 5 रोचक बातें

आसिफ खान कौन हैं?

आसिफ राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। आसिफ ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की 'रेडी' और ऋतिक रोशन की 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में की थी। बाद में उन्होंने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पगलैट', 'मिर्जापुर', 'जामताड़ा', 'पाताल लोक सीजन 1' और 'ककुड़ा' जैसी सीरीज और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली फेम वेब सीरीज पंचायत से मिला। इसमें उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप