4. ऑफिस ऑफिस (2001)
किरदार-: मुसद्दीलाल, सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाता एक आदमी जो नौकरशाही से परेशान है।
पंकज कपूर ने मुसद्दीलाल की भूमिका निभाई थी। जो अक्सर कभी बिजली बिल, नगर निगम, कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगता है। लेकिन रिश्वत ना देने की वजह से उसके काम अटके रहते हैं।