
Ankita Lokhande Remembers Priya Marathe: टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन की खबर सुन अंकिता लोखंडे सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद किया है और बताया है कि कैसे जरूरत पड़ने पर वे उनके लिए मौजूद रहती थीं। प्रिया मराठे और अंकिता लोखंडे ने पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में साथ काम किया था। इस शो में प्रिया ने अंकिता की बहन वर्षा का रोल निभाया था। शो के सेट पर दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी, जो अभी तक चल रही थी। अंकिता ने अपनी पोस्ट में प्रिया मराठे और प्रार्थना बहेरे संग तस्वीर शेयर की है और उन्हें 'पवित्र रिश्ता' शो के दौरान अपनी पहली दोस्त बताया है।
अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर प्रिया मराठे को याद करते हुए लिखा है, "प्रिया 'पवित्र रिश्ता' की मेरी दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया...हमारी छोटी सी गैंग। जब हम साथ होते थे तो हमेशा अच्छा लगता था। प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूसरे को प्यार से मराठी वेडी कहकर बुलाते थे और वह रिश्ता वाकई बहुत ख़ास था।"
इसे भी पढ़ें : पवित्र रिश्ता की प्रिया मराठे की लव स्टोरी, 13 साल पहले इस शख्स संग लिए थे 7 फेरे
अंकिता ने आगे लिखा है, "वह (प्रिया) मेरे अच्छे दिनों में साथ थी और दुख भरे दिनों में भी मेरा साथ देती थीं। जब भी मुझे जरूरत होती थी, वह कभी आगे आने से नहीं चूकती थी। गणपति बप्पा की गौरी महाआरती में शामिल होना वह कभी नहीं भूलती थी और इस साल मैं वहां तुम्हारी आत्मा की शांति के प्रार्थना करूंगी मेरी वेडी। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है।"
इसे भी पढ़ें : पवित्र रिश्ता की प्रिया मराठे के अंतिम संस्कार में टूटी खास दोस्त, आंखों में आंसू लिए एकटक देखती रही
अंकिता लिखती हैं, "प्रिया स्ट्रॉन्ग थी और उसने हर लड़ाई साहस के साथ लड़ी। आज ये लिखते हुए मेरा दिल टूट गया है। उसे खोना एक बात की याद दिलाता है कि हम नहीं जानते कि मुस्कराते हुए चेहरे के पीछे कौन कितनी लड़ाई लड़ रहा है। इसलिए हमेशा दयालू रहें।"
'पवित्र रिश्ता' 2009 से 2014 के बीच टेलीकास्ट हुआ था। इस शो में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे लीड रोल में थे। प्रिया मराठे अंकिता की छोटी बहन वर्षा के रोल में दिखी थीं। वहीं, प्रार्थना बहेरे इस शो में अंकिता की सबसे छोटी बहन रोल में नज़र आई थीं। प्रिया मराठे का 31 अगस्त 2025 को 38 साल की उम्र में निधन हो गया। वे तकरीबन एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।