डेढ़ साल बाद OTT पर आ रही रजनीकांत की फिल्म Lal Salaam, जानिए कब और कहां देखें?

Published : Jun 04, 2025, 01:28 PM IST
Rajinikanth Movie Lal Salaam OTT

सार

Rajinikanth Movie Lal Salaam OTT Release Date : रजनीकांत स्टारर 'लाल सलाम' सन नेक्स्ट पर स्ट्रीम होगी। फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में उपलब्ध होगी। थिएटर रिलीज़ के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी?

When And Where To Watch Rajinikanth Lal Salaam On OTT: साउथ के गॉड के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' OTT पर दस्तक देने को तैयार है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसकी डिजिटल रिलीज का ऐलान करते हुए इसका प्रोमो भी जारी किया है। खास बात यह है कि यह तमिल फिल्म थिएटर में रिलीज के लगभग डेढ़ साल बाद OTT पर आ रही है। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने यह फिल्म डायरेक्ट की है। सुपरस्टार के अलावा फिल्म में विष्णु विशाल, वसंत, सेंथिल, जीविता, के.एस. रवि कुमार और थाम्बी रमैया जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।

कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं 'लाल सलाम'

'लाल सलाम' की स्ट्रीमिंग सन नेक्स्ट पर की जाएगी। ऑडियंस 6 जून 2025 से इसे स्ट्रीम कर सकेगी। प्लेटफॉर्म ने फिल्म का प्रोमो  रिलीज करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "मोहिदीन भाई इस बकरीद पर आने को तैयार हैं। 'लाल सलाम' 6 जून से सन नेक्स्ट पर स्ट्रीम हो रही है।" बता दें कि मोहिदीन 'लाल सलाम' में रजनीकांत के किरदार का नाम है। वे ट्रेलर में एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। उनका अंदाज़ जबरदस्त है। ट्रेलर में अंग्रेजी टेक्स्ट भी आ रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "जिसे आप चूक गए, वह यहां है। अनदेखे पहलू के गवाह बनने के लिए तैयार रहिए।"

 

 

किस-किस भाषा में देखे पाएंगे 'लाल सलाम'

रिपोर्ट्स की मानें तो 'लाल सलाम' को ना सिर्फ तमिल, बल्कि तेलुगु और हिंदी में भी स्ट्रीम किया जा सकेगा। वहीं ट्रेलर में यह साफ़ किया गया है कि दर्शक OTT पर इस फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन देखेंगे। बता दें कि इस फिल्म की कहानी अलग-अलग धर्म के दो क्रिकेटर्स के इर्द-गिर्द घूमती है और उनके संघर्ष को दिखाती है। फिल्म में रजनीकांत का फुल फ्लैज रोल नहीं है, बल्कि वे एक्सटेंडेड कैमियो में नज़र आएंगे। ठीक वैसे ही जैसे आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन की भूमिका थी।

फ़रवरी 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी 'लाल सलाम'

'लाल सलाम' 9 फ़रवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में फेल रही थी। फिल्म का निर्माण लगभग 80-90 करोड़ रुपए में किया गया था। जबकि भारत में यह नेट 17.74 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 31.25 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप