Bigg Boss Marathi में एंट्री करते ही राखी सावंत ने बदल दिया घर का माहौल

Published : Sep 29, 2024, 12:06 PM IST
Bigg Boss Marathi में एंट्री करते ही राखी सावंत ने बदल दिया घर का माहौल

सार

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने मराठी बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री मारी है, लेकिन उनकी एंट्री से निक्की तम्बोली खुश नहीं दिख रही हैं. क्या बिग बॉस के घर में होगी दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर?

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन, कॉन्ट्रोवर्सी लेडी राखी सावंत का परिचय शायद ही किसी को चाहिए. नाटक करने में बड़े-बड़े राजनेताओं और एक्टर्स को भी पीछे छोड़ देने वाली टैलेंट है इनके पास!  कुछ महीने पहले राखी सावंत और मैसूर के आदिल खान दुर्रानी की शादी की खबरें खूब चर्चा में थी. वैसे भी राखी के बारे में तो सभी जानते ही हैं. राखी सावंत ने हाल ही में धर्म परिवर्तन करके फातिमा बन गई हैं. दरअसल, राखी ने खुद बताया था कि उन्होंने आदिल से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया है. लेकिन, बाद में आदिल और राखी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. राखी ने आदिल खान को जेल भिजवा दिया और वो ख़ुद  जमानत पर बाहर हैं. इसी बीच, राखी मक्का जाकर उमरा  भी अदा कर आई हैं. उन्होंने इस दौरान कहा था कि अब वो राखी नहीं, फातिमा (Phatima) हैं. इसके बाद खबरें आईं कि दोनों का तलाक भी हो गया है. 

इसके बाद सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग रूप में नजर आने वाली राखी अचानक गायब हो गईं. अब वो फिर से सामने आई हैं. कहाँ पर? बिग बॉस के घर में! जी हाँ. बिग बॉस के घर में राखी सावंत की ग्रैंड एंट्री हो चुकी है. इससे पहले वो हिंदी बिग बॉस के ओटीटी में भी हिस्सा ले चुकी हैं. अब मराठी के बिग बॉस के घर में भी उन्होंने अपने नाटकीय अंदाज़ में एंट्री मारी है और घर का माहौल ही बदल दिया है. वैसे तो एक तरफ बिग बॉस कन्नड़ का 11वां सीजन आज से शुरू होने वाला है, तो वहीं दूसरी तरफ मराठी बिग बॉस भी शुरू हो चुका है और राखी सावंत ने मराठी बिग बॉस में ग्रैंड एंट्री मार ली है. अपने चिर-परिचित नाटकीय अंदाज़ में उन्होंने सबकी खिंचाई की है. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि उन्हें मात देने वाला कोई नहीं है. लेकिन उनकी एंट्री होते ही वहां मौजूद कुछ कंटेस्टेंट्स, खासकर हिंदी, तेलुगु, तमिल एक्ट्रेस निक्की तम्बोली को ये बात रास नहीं आई. वीडियो देखकर साफ़ पता चल रहा है कि राखी की बातें उन्हें चुभ गईं.

 

बता दें कि, राखी सावंत हाल ही में चाची बनने की ख़ुशी में झूम उठी थीं.  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर बेटी के जन्म पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि हम दोनों ने साथ में काम किया है, साथ में बड़े हुए हैं. आज तुम शादी करके माँ भी बन गई हो. इतना कहते हुए राखी ख़ुशी से झूम उठीं. साथ ही वो एक मॉल में भी गईं और वहां से बच्चे के लिए ढेर सारे गिफ्ट्स, जैसे कि गुड़िया वगैरह खरीदे. मॉल में भी अपने इसी अंदाज़ की वजह से वो ट्रोल हो गईं. 
 
इससे पहले, वो अचानक अस्पताल में भर्ती हो गईं और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. हालांकि, उनका साथ देने उनके एक्स हसबैंड रितेश पहुँचे थे.  सीने और पेट में दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  कई टेस्ट के बाद डॉक्टर्स ने उनके गर्भाशय में ट्यूमर का पता लगाया. डॉक्टर्स को शक है कि ये कैंसर भी हो सकता है, लेकिन पुष्टि के लिए अभी और रिपोर्ट्स का इंतज़ार है. रितेश ने उस वक़्त सभी से राखी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने को कहा था. इसके बावजूद राखी को खूब ट्रोल किया गया. अब रितेश ने फिर से फोटो शेयर करके लोगों से कहा है कि अब तो ट्रोल करना बंद करो, इसे ड्रामा मत कहो.  

PREV

Recommended Stories

OTT Release This Week: हाउसफुल रहेगा दिसंबर का दूसरा हफ्ता, रिलीज हो रही हैं ये बड़ी फिल्में-सीरीज
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में दिखे अनुज सचदेव को लाठी से पीटा, जान से मारने की धमकी दी