किसके लिए लड़का बनी जाह्नवी कपूर, Kapil Sharma के शो में हुआ दिलचस्प खुलासा

Published : Sep 29, 2024, 11:36 AM IST
the great indian kapil show

सार

कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं जान्हवी कपूर ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे वे अपनी एक सहेली के लिए लड़का बन गई थीं। जान्हवी का यह खुलासा सुनकर सभी हंसने लगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) की शुरुआत हो चुकी है। शो के दूसरे एपिसोड में हालिया रिलीज फिल्म देवरा की स्टारकास्ट यानी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) , सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पहुंचे थे। तीनों ही सेलिब्रिटीज के साथ कपिल और उनकी पूरी टीम ने जमकर मजे किए। इस मौके पर कपिल ने तीनों से कुछ सवाल किए, जिनके मजेदार जवाब भी सुनने को मिले। आपको बता दें शो में जाह्नवी ने एक सवाल का जवाब देते हुए दिलचस्प खुलासा किया कि वे किसके लिए लड़का बनी थीं।

प्यार की खातिर जाह्नवी कपूर बन गई थी लड़का

कपिल शर्मा ने अपने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के साथ बातचीत की और साथ में जमकर मस्ती मजाक भी किया। इस बीच कपिल ने जाह्नवी से पूछा कि हमने सुना है कि आप लड़का बनकर किसी लड़की को डेट कर रही थीं? जवाब देते हुए जो जाह्नवी कपूर ने मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- "वो काफी दिलचस्प किस्सा है। दरअसल, मेरी एक फ्रेंड थी, जिसका ब्रेकअप हो गया था और वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को जलाना चाहती थी। मैंने भी सच्चा दोस्त होने का फर्ज निभाया चाहिए। मैंने उससे कहा कि मैं स्वेटशर्ट पहन लेती हूं और मेरा बैक शॉट क्लिक करके इंस्टाग्राम पर डाल देना। इससे तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड सोचकर पेशान होगा कि आखिर ये लड़का है कौन? जिसके साथ तुम ब्रेकअप के एक हफ्ते बाद ही वेकेशन मना रही हो। जाह्नवी ने आगे बताया कि सारा प्लान फेल हो गया। उसके एक्स ब्वॉयफ्रेंड को न कोई फर्क नहीं पड़ा और न ही उसने कोई मैसेज किया"। जाह्नवी की बात सुनकर सभी ठहाका मारकर हंसने लगे।

जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा कर रही बॉक्स ऑफिस पर कमाल

जाह्नवी कपूर की जूनियर एनटीआर के साथ वाली फिल्म देवरा, जो 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, बॉक्स ऑफिस कमाल कर रही है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। मूवी ने महज 2 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, इंडिया में देवरा ने 122.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि फिल्म में सैफ अली खान ने खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है।

ये भी पढ़ें...

Megha Barsenge MAHA दंगल: किसने घर में घुसकर धमकाया मेघा को? जमकर की तोड़फोड़

धोखे से नशीली दवा पिला TV एक्ट्रेस संग करना चाहता था गंदा काम, ऐसे भागी थी बचकर

 

PREV

Recommended Stories

OTT Release This Week: हाउसफुल रहेगा दिसंबर का दूसरा हफ्ता, रिलीज हो रही हैं ये बड़ी फिल्में-सीरीज
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में दिखे अनुज सचदेव को लाठी से पीटा, जान से मारने की धमकी दी