TV की वह 'कुंवारी मां', जिसने BO पर बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि तोड़ पाना मुश्किल!

Published : Sep 28, 2024, 10:16 PM IST
Sakshi Tanwar

सार

टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जो बॉलीवुड की कोई भी हीरोइन अब तक नहीं कर पाई है। इस एक्ट्रेस के नाम सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म देने का रिकॉर्ड दर्ज है। आइए जानते हैं कौन है यह एक्ट्रेस?

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में एक्टिंग वर्ल्ड से जुड़ा हर शख्स किस्मत आजमाना चाहता है। लेकिन सफलता कुछ लोगों के ही कदम चूमती है। कहीं ना कहीं इस मामले में किस्मत भी काम करती है और शायद यही वजह है कि एक टीवी एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करिश्मा कर गई, जो बॉलीवुड की कोई हीरोइन अब तक नहीं कर पाई है। टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस के नाम बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ फिल्म देने का रिकॉर्ड है। रिकॉर्ड भी ऐसा कि बॉलीवुड की अन्य हीरोइनों को इसे तोड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ जाएगा। आइए बताते हैं कि यह एक्ट्रेस आखिर कौन है?

देश को सबसे कमाऊ फिल्म देने वाली हीरोइन

अगर कोई पूछे की देश की सबसे कमाऊ फिल्म कौनसी है तो बॉक्स ऑफिस के बारे में थोड़ा सा भी इंटरेस्ट रखने वाला कोई भी शख्स बेबाकी से फिल्म 'दंगल' का नाम लेगा। वही 'दंगल', जिसमें आमिर खान ने लीड रोल निभाया था और उनके अपोजिट इस फिल्म में साक्षी तंवर नज़र आई थीं। जी हां अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर हैं। भले ही साक्षी का रोल 'दंगल' में ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन वे इस फिल्म में लीड हीरो के अपोजिट नज़र आई थीं, इसलिए उनकी भूमिका अपने आपमें बड़ी हो जाती है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'दंगल' ने वर्ल्डवाइड 1968- 2000 करोड़ रुपए तक की कमाई की थी। यह अब तक की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म है।

साक्षी तंवर को 'दंगल' में आमिर खान के अपोजिट रोल कैसे मिला?

रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की मां जीनत हुसैन साक्षी तंवर की फैन हैं। उन्होंने ही 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी को साक्षी तंवर का नाम सुझाया था। बताया जाता है कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छावड़ा की मदद से साक्षी ने 'दंगल' में महावीर फोगाट (आमिर खान) की पत्नी दया कौर के रोल के लिए ऑडिशन दिया। दूसरे ऑडिशन के लिए उन्हें आमिर खान के ऑफिस में बुलाया गया था।उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया और आमिर खान ने खुद मैसेज कर उन्हें इस बात की जानकारी दी। साक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें आमिर का फोन आया तो वे बेहद एक्साइटेड थीं और ख़ुशी से फूली नहीं समा रही थीं। लेकिन पहले उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। उन्हें तब तक 'दंगल' में कास्ट होने का यकीन नहीं हुआ था, जब तक कि उन्होंने ट्रेलर और क्रडिट में अपना नाम नहीं देख लिया था।

साक्षी तंवर को इन टीवी शो, फिल्मों, वेब सीरीज में भी देखा गया

'साक्षी तंवर' ने टीवी पर 'कहानी घर घर की' में पार्वती का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद उन्हें 'कुटुंब', 'देवी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'कहानी हमारे महाभारत की', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'एक थी नायिका', '24: सीजन 2' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (गेस्ट) जैसे शोज में देखा गया। उन्होंने 'दंगल' के अलावा 'सी. कंपनी', 'मोहल्ला अस्सी', 'डायल 100', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शर्माजी की बेटी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वे OTT पर 'कर ले तू भी मोहब्बत', 'द फाइनल कॉल', 'मिशन ओवर मार्स' और 'माई : अ मदर्स रेग' जैसी वेब सीरीज में भी दिख चुकी हैं।

50 पार अनमैरिड, लेकिन एक बेटी की मां हैं साक्षी तंवर

साक्षी तंवर 50 की उम्र पार कर चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि, वे एक बेटी की मां हैं। उन्होंने 2018 में 9 महीने की बेटी दित्या को गोद लिया था। बतौर सिंगल मदर वे अपनी इस बेटी की देखभाल कर रही हैं।

और पढ़ें…

OTT पर आग लगा देते हैं इस 'भाभी' के सीन, देखें 10 PHOTOS

हीरोइन से कम नहीं ऐश्वर्या राय की भाभी, जानिए ननद संग कैसा है रिश्ता?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की