बात कार की करें तो LAMBORGHINI URUS SE IN VERDE GEA 4.0 लीटर के साथ आती है। इसके फीचर्स में फ्लोटिंग बोनट, एडवांस्ड मैट्रिक LED टेक्नोलॉजी के साथ स्लीक हेडलाइट, नई डिजाइन का बंपर और फ्रंट ग्रिल और नया रियर डिफ्यूज़र शामिल है। यह प्लग इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है, जिसमें 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है।