दीपिका चिखलिया पहले करती थीं ऐसी फिल्मों में काम, 'रामायण' की सीता की हिस्ट्री जान हो जाएंगे शॉक्ड

Published : Jul 08, 2023, 09:45 AM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 10:52 AM IST
Deepika Chikhlia

सार

पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया 'रामायण' की सीता का रोल करने से पहले ऐसी फिल्मों में काम करती थीं, जिसके बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं है। इस बात को सुनने के बाद उनके फैंस को हैरानी जरूर होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को लोग आज भी मां सीता की तरह पूजते हैं। दीपिका को इस कैरेक्टर से असली पहचान मिली थी, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दीपिका ने इस शो के अलावा भी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है।

दीपिका ने 1983 में की थी करियर की शुरुआत

दीपिका को बचपन में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने का मौका मिला था, लेकिन उनकी फैमिली ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि इतनी कम उम्र में काम करके कहीं उनकी पढ़ाई डिस्टर्ब ना हो। उसके बाद पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका ने 1983 में आई राजश्री बैनर की फिल्म 'सुन मेरी लैला' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

दीपिका के ऊपर लगा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग

लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद दीपिका ने बी ग्रेड फिल्मों की ओर रुख कर लिया। दीपिका की शक्ल बेहद खूबसूरत थी, लेकिन काम की कमी के कारण उन्होंने समझौता करना शुरू कर दिया। इन फिल्मों में उन्होंने कुछ बेहद शानदार और बोल्ड सीक्वेंस दिए। इन फिल्मों में से एक फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक बाथटब का सीन भी दिया था। इन फिल्मों में काम करने की वजह से दीपिका के नाम के साथ बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग लग गया था।

इसके बाद दीपिका को रामानंद सागर के शो 'विक्रम बेताल' का सहारा मिला और फिर उन्हें रामानंद सागर का शो रामायण का ऑफर मिला। इस शो ने दीपिका की किस्मत बदल दी।

और पढ़ें..

अमीषा पटेल का आउटसाइडर होने पर छलका दर्द, एक्ट्रेस ने बताया कैसे लोगों को उनसे होने लगी थी जलन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?