वो एक्टर, जिसका चेहरा तक देखना पसंद नहीं करती थीं रश्मि देसाई, उसकी मौत के बाद खोले राज

Published : Feb 17, 2025, 10:53 PM ISTUpdated : Feb 17, 2025, 10:56 PM IST
Rashmi Desai

सार

रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला संग 9 महीने तक ना बोलने का खुलासा किया। 'दिल से दिल तक' के सेट पर दोनों के बीच अनबन की वजह से पैदा हुई दूरियां। फिर भी प्रोफेशनल रिश्ते को कायम रखा।

एक्ट्रेस रश्मि देसाई की मानें तो दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग कुछ ऐसी थी कि उन्होंने 9 महीने तक उनसे बात नहीं की थी। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे। खास बात यह है कि दोनों ने टीवी शो 'दिल से दिल तक' में काम किया था और उस वक्त दोनों बेहद प्रोफेशनल रहते थे। 39 साल की रश्मि देसाई ने भारती सिंह के हालिया पॉडकास्ट पर यह खुलासा किया है।

एक-दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते थे सिद्धार्थ-रश्मि

रश्मि देसाई ने भारती सिंह के पॉडकास्ट पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा, "यह बेहद कड़वा हो गया था। डेढ़ से दो साल तक जब हम काम कर रहे थे, तब हमारे बीच इतने मतभेद हो गए कि हम एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे। हमने 9 महीने तक एक-दूसरे से बात नहीं की। हमारे मतभेत इतने ज्यादा थे कि हम एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते थे। लेकिन जब हम साथ काम करते थे तो बहुत ही प्रोफेशनल हुआ करते थे।"

यह भी पढ़ें : Bhabi Ji Ghar Par Hai का यह सदस्य जिंदगी-मौत से जूझ रहा, एक्ट्रेस ने लिखा- उनके लिए दुआ करें

रश्मि देसाई के बुरे दौर के बारे में जानते थे सिद्धार्ट शुक्ला 

रश्मि देसाई ने खुलासा किया कि 2018 में जब वे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं तो सिद्धार्थ इस बारे में जानते थे। नतीजतन 'बिग बॉस सीजन 3' के फैमिली वीक के दौरान उन्होंने उन्हें पानी ऑफर किया था, जो यह बता रहा था कि वे उनकी सिचुएशन के बारे में जानते थे। बकौल रश्मि, "हम आंखों से बात करते थे। हमारे बीच की इक्वेशन बहुत अनकही थी, जिसका मैं सम्मान करती थी। मेरी भांजी उन्हें पसंद करती थी और हमेशा उनसे मिलने सबसे पहले सेट पर जाती थी। वे भी उसके साथ खेलते थे। उन्हें बच्चे पसंद थे। हमारे बीच भले ही मतभेद थे, लेकिन मैंने कभी उन्हें बात करने से नहीं रोका।"

सिद्धार्थ शुक्ला संग रश्मि देसाई का पर्सनल इतिहास रहा

रश्मि ने आगे कहा, "प्रोफेशनली हमारे बीच इश्यूज थे, पर्सनली भी हमारा इतिहास था, जिसके बारे में मैंने अब तक बात नहीं की और ना ही कभी करूंगी। मैं इसका सम्मान करती हूं और अब जब वे हमारे बीच नहीं हैं तो इसका कोई मतलब भी नहीं है। हम साथ नहीं थे, इसका मतलब यह नहीं है कि वे वे बुरे इंसान थे। मेरी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी था, जब मैं कुछ नहीं कर सकती थी।"

यह भी पढ़ें : कितनी थी 'हप्पू सिंह' की पहली सैलरी, जानिए 'भाभीजी..' से हर दिन कितना कमाते हैं?

2021 में हार्ट अटैक से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के पॉपुलर एक्टर थे। उन्होंने 'बालिका वधू' और 'दिल से दिल तक' जैसी सीरियल्स में काम किया था। वे 'बिग बोस 13' के विजेता थे। 2 सितम्बर 2021 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस