करोड़ों के क़र्ज़ में ऐसी डूबी एक्ट्रेस कि सड़क पर बितानी पड़ी थीं रातें!

Published : Dec 20, 2024, 06:47 PM IST

रश्मि देसाई ने खुलासा किया कि कैसे कर्ज़ में डूबने के बाद उन्हें सड़क पर रातें बितानी पड़ीं। शो बंद होने और आर्थिक तंगी के दौर में उन्होंने बहुत मुश्किल समय देखा। 'बिग बॉस' ने उनकी ज़िंदगी में फिर से उम्मीद जगाई।

PREV
18

रश्मि की मानें तो उनकी जिंदगी में तब बड़ा मोड़ आया, जब उन्हें टीवी शो और फिल्मों में रोल मिलने बंद हो गए थे। ऐसे में 'बिग बॉस' उन्हें मिला और उनकी गाड़ी पटरी पर लौट आई।

28

रश्मि देसाई के मुताबिक़, जब उनका एक शो बंद हुआ तो उनकी जिंदगी में ठहराव सा आ गया। एक ओर जहां वे रोल पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं तो वहीं उनके सिर पर करोड़ों रुपयों का क़र्ज़ भी था।

38

रश्मि देसाई ने Brut India को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने एक घर खरीदा, जिसके लिए 2.5 करोड़ रुपए का लोन लिया। इसके अलावा मुझे याद है कि मुझ पर 3.5 करोड़ रुपए का क़र्ज़ पहले से था।"

48

बकौल रश्मि, "मुझे लगा कि सबकुछ सामान्य हो जाएगा। और फिर अचानक से मेरा शो बंद हो गया। मैं चार दिन तक सड़क पर रही। मेरे पास ऑडी6 थी और मैं उसमें सोया करती थी। मैंने अपना सामान अपने मैनेजर के घर में रख दिया था और अपने परिवार से पूरी तरह दूरी बना ली थी।"

58

रश्मि देसाई ने आगे खासतौर पर उस वक्त भी याद किया, जब उन्हें सिर्फ 20 रुपए में सड़क किनारे मिलने वाला खाना खाना पड़ा। वे कहती हैं, "वे चार दिन मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे।"

68

रश्मि कहती हैं, "मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने बारे में सोचा ही नहीं था। मैं हर चीज़ में इतनी उलझ गई थी कि खुद के बारे में सोचना ही भूल गई थी।"

78

रश्मि ने अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और बताया कि उन्हें कैसे-कैसे तनाव से जूझना पड़ा। वे कहती हैं, "जब मेरा तलाक (नंदीश संधू से) हुआ तो मेरे दोस्तों को लगा कि मेरे लिए मुश्किल वक्त है। क्योंकि मैंने ज्यादा कुछ नहीं कहा था। फिर मेरे परिवार को लगा कि मेरा फैसला गलत था।"

88

रश्मि देसाई ने 2012 में 'उतरन' के अपने को-स्टार नंदीश संधू से शादी की और 2016 में उनका तलाक हो गया। 2019 में जब रश्मि 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट दिख रही थीं, तब उनकी नजदीकियां अरहान खान बढ़ी थीं। 2020 में शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अरहान से ब्रेकअप कर लिया था।

Recommended Stories