KBC Registration : 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का रजिस्ट्रेशन शुरू, क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब

Published : Apr 30, 2023, 07:57 PM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 08:19 PM IST
KBC 14

सार

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के रजिस्ट्रेशन के लिए कंटस्टेंट के पास दो तरीके हैं। SMS के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, वहीं सोनी लिव ऐप के जरिए भी ये काम किया जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के रजिस्ट्रेशन जारी हैं । शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 29 अप्रैल, 2023 को रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल पूछा है । केबीसी उम्मीदवारी रजिस्टडर्ड करने के लिए तय सवाल का जवाब देना होगा । कंटेस्टेंट का सिलेक्शन मैसेज प्रोसेस या SonyLiv ऐप के जरिए से किया जाएगा । पूरी सिलेक्शन प्रोसेस केवल ऑनलाइन की जाएगी।

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के रजिस्ट्रेशन के लिए कंटस्टेंट के पास दो तरीके हैं। SMS के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, वहीं सोनी लिव ऐप के जरिए भी ये काम किया जा सकता है।

KBC 2023 के लिए मैसेज से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन ।

 * KBC टाइप  करें।

* फिर स्पेस दबाएं, सवाल का जवाब लिखें ।

* स्पेस देने के बाद अपनी उम्र नंबर में दर्ज करें ।

* स्पेस दीजिए और मेल/फीमेल/ओ दर्ज करें ।

* मैसेज 509093 पर भेजिए ।

SonyLiv ऐप के जरिए इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

प्ले स्टोर से सोनी लिव की ऐप को इंस्टाल करें । अपना फोन नंबर डालकर ऐप में लॉग इन करें। इसके लिए केबीसी रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा। यहां सवाल और ऑप्शन मिलेंगे । सवाल के लिए जो सही जवाब हो उस पर क्लिक करें।

प्रोसेस पूरी होने का आएगा मैसेज

इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि प्रोसेस पूरी हो गई है, स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश होता है जिसमें लिखा होता है 'अपना केबीसी रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए धन्यवाद'।

KBC रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा गया सवाल

बिगबी ने कौन बनेगा 'करोड़पति सीजन 15' के रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही एक सवाल भी बताया है।

कौन बनेगा करोड़पति के 15 वे सीज़न के लिए पहला सवाल है: "2023 में रिपब्लिक डे परेड में चीफ गेस्ट रहे अब्देल फतह अल-सिसी किस देश के प्रेसीडेंट हैं?"

ऑप्शन हैं-

A- सऊदी अरब

B- ईरान

C- मोरक्को

D- मिस्र

देखें  कौन बनेगा करोड़पति के पहले सवाल का वीडियो- 


 ये भी पढ़ें - 

नम्रता मल्ला ने लगाया हॉटनेस का तड़का, फैंस ने बताया - कतई ज़हर, देखें 10 बोल्ड तस्वीरें
 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप