ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, भड़की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Published : Apr 25, 2023, 07:55 PM IST
Urfi Javed denied entry at mumbai restaurant

सार

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द और गुस्सा बयां किया है। उन्होंने मुंबई के एक रेस्टोरेंट को टैग करते हुए खुलासा किया है उन्हें वहां उनके कपड़ों की वजह से एंट्री नहीं दी गई। उन्होंने रेस्टोरेंट अथॉरिटी से माम्मले पर गौर करने की अपील की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी बोल्ड और अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की मानें तो हाल ही में उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई। उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है और सवाल उठाया है कि क्या हम वाकई 21वीं सदी में रह रहे हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट को देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें इस रेस्टोरेंट में एंट्री उनके फैशन सेन्स की वजह से ही नहीं दी गई है।

यह है उर्फी की पोस्ट

उर्फी ने लिखा है, "क्या बकवास है। क्या यह वाकई 21वीं सदी है मुंबई? आज मुझे एक रेस्टोरेंट में एंट्री देने से इनकार कर दिया गया। ठीक है, अगर आप मेरी फैशन चॉइस से सहमत नहीं हैं। लेकिन इसकी वजह से आपका मुझे इस तरह ट्रीट करना सही नहीं है। और अगर तुम यह सही मानते हो तो स्वीकार करो। कोई भी बहाना मत दो।" उर्फी ने नाराजगी के जताते हुए इसके साथ जोमैटो मुंबई को टैग किया है और मामले पर गौर करने की अपील की है।

हाल ही में उर्फी को मिली थी धमकी

उर्फी जावेद हाल ही में तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने खुलासा किया था कि डायरेक्टर नीरज पांडे के ऑफिस से उन्हें धमकी भरा कॉल आया है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "मेरी जिंदगी में आपका स्वागत है। हर दिन एक नया हैरेसर। मैं आमतौर पर ऐसे कॉल्स को नजरअंदाज़ करती हूं, लेकिन इस बार वे मेरी कार का नंबर जानते हैं। पहले उन्होंने मुझे मीटिंग के लिए बुलाया और जब मुझे अहसास हुआ कि यह स्कैम है तो उन्होंने मुझे धमकी दी। यह सब तब हो रहा है, जब मैं बेहद बीमार हूं।"

उर्फी ने आगे लिखा था, "मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से किसी ने फोन किया और कहा कि सर मुझे मिलना चाहते हैं। मैंने बस इतना कहा कि मीटिंग से पहले प्रोजेक्ट की कुछ डिटेल भेज दो। यह सुनकर तथाकथित असिस्टेंट नाराज हो गया और बोला कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई नीरज पांडे की बेइज्जती करने की। उसने मुझसे कहा कि वह मेरी कार का नंबर और मेरे बारे में सबकुछ जानता है। उसने यह भी कहा कि मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं, उसके लिए मुझे पीट-पीटकर मार डालना चाहिए।"

उर्फी जावेद के प्रोजेक्ट्स

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'जीजी मां' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वे 'बिग बॉस' के OTT वर्जन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसका ऑफर ठुकरा दिया है।

और पढ़ें…

बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा

कौन है ये हीरोइन, जिसने शाहरुख़ खान संग रोमांटिक सीन में रखी थीं शर्तें

MONDAY टेस्ट में ऐसा रहा 'किसी का भाई किसी की जान' का हाल, जानिए सलमान की फिल्म की चौथे दिन की कमाई

बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से बेहतर है भोजपुरी की संघर्ष 2' का ट्रेलर, खेसारीलाल के एक्शन ने जीता दिल

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?