'अनुपमा' की एक चाल, ठिकाने पर आई सौतेली बेटी की अक्ल

Published : Nov 13, 2024, 10:40 AM IST
rupali ganguly stepdaughter esha verma

सार

अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने घर तोड़ने और गहने चुराने का आरोप लगाया था। बेटे पर भी निशाना साधने पर रूपाली ने मानहानि का केस ठोका, जिसके बाद ईशा ने पोस्ट डिलीट कर दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुपमा (Anupamaa) एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुईं। दरअसल, उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) ने उनपर घर तोड़ने और जेवर चोरी करने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं ईशा ने तो रूपाली के बेटे तक को नाजायज बता दिया था। इसके बाद रूपाली ने ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि का केस ठोक किया। खबरों की मानें तो 50 करोड़ के मानहानि केस के बाद ईशा की हालत खस्ता हो गई और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट और वीडियो डिलीट कर दिए।

रूपाली गांगुली पर लगाएं थे सौतेली बेटी ने आरोप

टीवी सीरियल अनुपमा ने रूपाली गांगुली को घर-घर में फेमस कर दिया। उन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है। इसी बीच उन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी आलोचना सामना कर पड़ रहा है। हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर और उनके पति अश्विन वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल, ईशा की पुरानी पोस्ट वायरल हो गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूपाली ने उनके परिवार को तोड़ा है और उन्हें धमकी भी दी। ईशा ने यह भी खुलासा किया था कि रूपाली ने उनकी मां के गहने चुराए और पिता अश्विन को अलग तरह की दवाएं दीं। बता दें कि ईशा, रूपाली के पति अश्विन वर्मा की दूसरी पत्नी प्रियंका वर्मा की बेटी हैं। अश्विन ने रूपाली से पहले दो शादी की थी।

ईशा वर्मा ने बताया रूपाली गांगुली के बेटे को नाजायज

ईशा वर्मा यहीं नहीं रूकी और कहा कि रूपाली गांगुली एक अब्यूसिव महिला हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रूपाली और अश्विन धोखेबाज हैं। ईशा ने रूपाली के बेटे रुद्रांश को भी नहीं छोड़ा और कहा कि वह उनकी नाजायज औलाद है। रूपाली अपने ऊपर लगे आरोपों को सहन करती रही, लेकिन बेटे पर कमेंट करते ही वो बौखला गईं। इसके बाद उन्होंने ईशा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। रूपाली की वकील सना रईस खान ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने ईशा वर्मा को कानूनी नोटिस भेजा है और 50 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। अब इस नोटिस के बाद ईशा ने वह वीडियो हटा दिया है, जिसमें उन्होंने रूपाली के खिलाफ बात कही थी।

क्या था ईशा वर्मा के डिलीट वीडियो में

ईशा वर्मा ने रूपाली गांगुली के खिलाफ किए गए पोस्ट डिलीट कर दिए और यहां तक ​​कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया। डिलीट किए गए वीडियो में ईशा ने रूपाली और अश्विन वर्मा को धमकाने वाला बताया था और कहा था कि उन्होंने उनकी मां और उन्हें चोट पहुंचाई है। ईशा ने कहा था- "उन्होंने मेरी आलोचना की और मुझे इनसिक्योर फील कराया था ताकि मैं अपने बारे में अच्छा महसूस न कर सकूं। उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से या व्यक्तिगत रूप से मुझसे माफी नहीं मांगी। मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि मेरे पिता ने मेरी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया।"

ये भी पढ़ें…

किसी ने स्कूल-किसी ने छोड़ा कॉलेज, ये हैं 10 सबसे कम पढ़ें-लिखे STARS

करोड़ों का बंगला, हजारों एकड़ जमीन, लाजवाब है जूही चावला की लग्जरी लाइफ

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?