बाप रे! बेटी पर 'अनुपमा' का मानहानि केस, मांगे इतने CR कि खुद की नेटवर्थ भी आधी

रूपाली गांगुली ने ईशा वर्मा पर मानहानि का केस दर्ज किया है। ईशा के लगातार आरोपों से आहत रूपाली ने कानूनी कदम उठाया, 50 करोड़ का हर्जाना मांगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच खींचतान बढ़ती ही जा रही है। मामला उस दहलीज पर पहुंच गया है, जहां रूपाली कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर हो गई हैं। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा वर्मा के लगातार आरोपों से आहत होकर रूपाली गांगुली ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने का फैसला लिया है। रूपाली ने आरोप लगाया है कि ईशा लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनके खिलाफ जो बयानबाजी कर रही हैं, वह सिर्फ पब्लिसिटी के लिए हैं और इससे उनकी छवि धूमिल हो रही है ।

रूपाली गांगुली ने किया किया ईशा वर्मा पर मानहानि का केस?

इस मामले में रूपाली गांगुली की लीगल टीम ने कानूनी कार्रर्वाई की है। इस टीम को लीड एडवोकेट सना रईस खान कर रही हैं। उनकी मानें तो रूपाली की रेपुटेशन बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। ईशा को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें लिखा गया है कि रूपाली गांगुली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके द्वारा की जा रही बयानबाजी से हैरान हैं। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि नोटिस सही तथ्यों को पेश करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

Latest Videos

ईशा वर्मा के आरोपों से मेंटल ट्रामा से गुजर रहीं रूपाली गांगुली

नोटिस में यह भी मेंशन किया गया है कि ईशा वर्मा के स्टेटमेंट्स से रूपाली गांगुली को मेंटल ट्रामा से गुजरना पड़ा और जरूरी उपचार भी लेना पड़ा है। इतना ही नहीं, नोटिस में यह दावा भी किया गया है कि इस पूरे घटनाक्रम की वजह से रूपाली को सेट पर अपमान का सामना करना पड़ा और पेशेवर मौकों से हाथ धोना पड़ा है। नोटिस के मुताबिक़, एक्ट्रेस ने पहले पूरे मामले में चुप्पी साधना चुना था। लेकिन जब उनके और अश्विन के. वर्मा के 11 साल के बेटे का नाम इसमें घसीटा गया तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। नोटिस में ईशा वर्मा से तत्काल सार्वजानिक रूप से माफ़ी की मांग की गई और ऐसा ना करने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

रूपाली गांगुली ने दी पति अश्विन संग रिश्ते पर सफाई

इस नोटिस में रूपाली गांगुली ने अश्विन के. वर्मा के साथ अपने रिश्ते पर भी सफाई दी है। नोटिस के मुताबिक़, रूपाली ने सफाई दी है कि वे 2009 में अश्विन के. वर्मा के उनकी दूसरी पत्नी (ईशा की मां) के अलग होने के 12 साल पहले से उनकी दोस्त थीं। नोटिस में यह दावा भी किया गया है कि रूपाली और उनके पति अश्विन ने ईशा को फोटोशूट और स्पेशल ऑडिशन जैसे अरेंजमेंट से उनके करियर में और उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री कराने की कोशिश की है।

रूपाली गांगुली ने ईशा वर्मा से मांगा करोड़ों का हर्जाना!

ईशा को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें उनसे रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ को बदनाम करने और उनके चरित्र पर कीचड़ उछालने का आरोप लगाया गया और इन सब के लिए ईशा से 50 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा गया है। बता दें कि हर्जाने की यह रकम इतनी बड़ी है, जिसके आसपास खुद रूपाली गांगुली की कुल संपत्ति भी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली गांगुली के पास तकरीबन 20-25 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

ईशा वर्मा ने रूपाली गांगुली पर लगाए हैं गंभीर आरोप

ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया के साथ-साथ कुछ इंटरव्यूज के जरिए रूपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रूपाली पर उनकी मां सपना वर्मा का घर तोड़ने और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ईशा ने यह दावा तक किया है कि रूपाली और अश्विन के. वर्मा का बेटा जायज नहीं, बल्कि नाजायज नहीं है। बता दें कि अश्विन के. वर्मा की दूसरी शादी 1997 में सपना से हुई थी और 2008 में दोनों अलग हो गए। कपल की दो बेटियां (ईशा वर्मा समेत)  हैं। 2013 में अश्विन ने रूपाली से शादी की, जिनसे उनका बेटा रूद्रांश है।

और पढ़ें…

KBC के 8 दिमाग घुमाने वाले सवाल, जवाब देने में चकरा जाएगा माथा!

एक साथ 2 फ़िल्में 300 CR क्लब में पहुंचीं, इस साल ये 7 हुईं शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...