'सास, बहू और फ्लैमिंगो' वेब सीरीज का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। इसके निर्माता दिनेश विजान हैं, जो 'स्त्री' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। डिंपल कपाड़िया की जानदार अदाकारी ने इस सीरीज में चार चांद लगाए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी वेबसीरीज 'सास बहू और फ्लैमिंगो' (Saas Bahu Aur Flamingo) रिलीज हो गई है। इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) लीड रोल में हैं, जबकि राधिका मदान, ईशा तलवार, दीपक डोबरियाल, अंगीरा धर और जिमित त्रिवेदी ने भी अहम भूमिका निभाई है। सीरीज की कहानी सौरव डे, करण व्यास, नंदिनी गुप्ता और अमन मन्नान ने मिलकर लिखी है, जबकि इसे 'स्त्री' फेम दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। आइए आपको बताते हैं सीरीज के बारे में सबकुछ...
'Saas Bahu Aur Flamingo’ की कहानी
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह कहानी एक सास, उसकी बहुओं और फ्लैमिंगो नाम के एक सब्सटेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी के मुताबिक़, फ्लैमिंगो एक तरह की नशीली पत्तियां हैं, जिसे रानी बा के नाम से मशहूर सावित्री (डिम्पल कापड़िया) अपने यहां उगाती हैं। इस नशीले पदार्थ का फ़ॉर्मूला सिर्फ सावित्री की बेटी शांता (राधिका मदान) को आता है। नशीले पदार्थ की सप्लाई में उसकी बहुएं काजल (अंगीरा धर ) और बिजली (ईशा तलवार) उसकी दो बाजुओं की तरह साथ देती हैं। सावित्री ड्रग्स के इस धंधे से महिलाओं को सशक्त करना चाहती है, लेकिन उसका यह रुतबा कुछ लोगों को पसंद नहीं आता है, जो किसी भी तरह उसके साम्राज्य को उखाड़ कर फेंक देना चाहते हैं।
'Saas Bahu Aur Flamingo' का निर्देशन
होमी अदजानिया ने कमाल का निर्देशन किया है। उन्होंने इस महिला प्रधान वेबसीरीज में कलाकारों की वेशभूषा से लेकर बोली तक हर चीज चीज पर जबर्दस्त काम किया है। सीरीज का निर्देशन इतना शानदार है कि कुछ सीन्स को को छोड़कर एपिसोड-दर-एपिसोड यह दर्शकों को देखने के लिए लालायित करती जाती है। सीरीज की कहानी तो दमदार है ही, जो इसे अन्य महिला प्रधान फिल्मों और सीरीज से अलग करती है।
Saas Bahu Aur Flamingo की स्टार कास्ट की एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो डिम्पल कपाड़िया लीजेंड्री एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है और इस बार भी अपनी छाप छोड़ने में सफल साबित हुई हैं। राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार का काम भी काबिल-ए-तारीफ़ है। दीपक डोबरियाल और नसीरुद्दीन शाह समेत अन्य कलाकार भी दर्शकों का दिल जीतने में सक्सेसफुल रहे हैं।
'Saas Bahu Aur Flamingo' का म्यूजिक
सीरीज का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है, जो कि शानदार है। बैकग्राउंड म्यूजिक इसके क्राइम ड्रामा होने की गवाही देता है और 'जवानी जान-ए-मन' जैसे गाने दर्शकों को एंटरटेन करते हैं।
'Saas Bahu Aur Flamingo' की रेटिंग
अगर ‘सास बहू और फ्लैमिंगो’ की रेटिंग की बात करें तो यह एशियानेट न्यूज हिंदी की ओर से हम इसे 5 में से 4 स्टार देना चाहेंगे। वेब सीरीज एंटरटेनिंग है और यह जाहिरतौर पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।