'तितली' ढूंढने आ रही अपने लिए परफेक्ट पार्टनर, सामने आया नए शो Titli Ek Nayi Kahani का प्रोमो

Published : May 03, 2023, 10:20 AM IST
star plus new tv serial titli ek nayi kahani promo out

सार

Titli Ek Nayi Kahani: स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है नया सीरियल जिसका नाम है तितली एक नई कहानी। इसका प्रोमो मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया। इस सीरियल में तितली नाम की लड़की अपने सपनों के राजकुमार को ढूंढती नजर आएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्टारप्लस पर एक नया सीरियल शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम तितली एक नई कहानी (Titli Ek Nayi Kahani) है। हाल ही में मेकर्स द्वारा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शो का प्रोमो भी जारी किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा पसंद किया रहा है। बता दें कि यह सीरियल एक ऐसी लड़की की कहानी है कि जो अपने सपनों के राजकुमार की तलाश में है। अब यह देखने काफी दिलचस्प होगा कि उसे अपने सपनों का राजकुमार मिलेगा, क्या उसे सच्चा प्यार करने वाला मिलेगा या नहीं। आपको बता दें कि इस सीरियल नेहा सोलंकी (Neha Solanki) सीरियल में तितली का लीड रोल प्ले कर रही हैं। उन्हें पहले भी कुछ सीरियलों में देखा जा चुका है।

डिफरेंट है तितली का किरदार

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल तितली एक नई कहानी में तितली का किरदार एक अलग ढंग से देखने को मिलेगा। इसमें तितली की कई रंग और महत्वाकांक्षाएं देखने को मिलेगी। यह एक चुलबुली और जिंदादिल लड़की की कहानी है, जो महत्वाकांक्षी तो है ही साथ में बहुत ज्यादा इमोशनल भी है। उसे एक ऐसे लड़के की तलाश है जो उसे सच्चा प्यार दे, जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी खुशी-खुशी गुजार दे। बता दें कि शो में तितली की अलग टाइप की लवस्टोरी देखने को मिलगी। इस शो के जरिए स्टारप्लस एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। हालांकि, सीरिलय की रिलीज डेट अभी आउट नहीं की गई है।

तितली की लीड स्टारकास्ट

स्टारप्लस के नए टीवी शो तितली एक नई कहानी में नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने लीड कपल का पहला लुक भी रिवील किया था। शो को स्क्वायर प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इससे पहले स्टारप्लस के शो अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली सहित अन्य को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। बता दें कि शो की नेहा को इससे पहले जी टीवी के सीरिलय सेठजी देखा जा चुका है। वह आखिरी बार मायावी मलिंग में नजर आई थीं।

 

ये भी पढ़ें...

Back To Back 100 करोड़ी मूवीज देने वाले 10 स्टार्स, जानें NO.1 पर कौन

TMKOC: खत्म नहीं हो रहा शैलेश लोढ़ा-असीत मोदी का झगड़ा, अब दोनों की फाइट में आया नया ट्विस्ट

Met Gala: प्रियंका ने पहना करोड़ों का हार, कीमत में बन जाएं कई मूवीज

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?