'सुपर 30' फेम नंदीश संधू के छोटे भाई का निधन, अभिनेता ने भावुक पोस्ट में लिखा- फाइटर के रूप में याद रहोगे

Published : Apr 30, 2023, 09:55 PM IST
Nandish Sandhu Brother Omkar Sandhu

सार

'सुपर 30' जैसी फिल्म और 'उतरन' जैसे सीरियल्स में नजर आए अभिनेता नंदीश संधू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने छोटे भाई ओमकार सिंह संधू को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने भाई को फाइटर बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी और फिल्म अभिनेता नंदीश संधू (Nandish Sandhu) के छोटे ओमकार सिंह Sandhu (Omkar Singh Sandhu) का निधन हो गया है। एक्टर ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। उनके मुताबिक़, ओमकार कैंसर से जंग लड़ रहे थे और 28 अप्रैल को वे यह जंग हार गए। नंदीश ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने ओमकार को सच्चा फाइटर बताया है।

फाइटर की तरह याद रहोगे: नंदीश संधू

नंदीश ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "तुम हमेशा इस तरह याद किए जाओगे मेरी जान। मुस्कराते हुए, ख़ुशी बिखरते हुए, जिंदगियों को छूते हुए और सच्चे फाइटर की तरह। तुम्हारा दूसरा पहलू देखा छोटे। तुमने हमें सिखाया कि आखिरी वक्त तक कैसे लड़ा जाता है और वह भी मुस्कराते हुए। मैं अपनी जिंदगी के हर एक दिन में तुम्हे सेलिब्रेट करने का वादा करता हूं। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे ओमकार सिंह संधू।"

 

 

नंदीश के दोस्तों -कलीग्स ने दी श्रद्धांजलि

नंदीश की पोस्ट पर कमेंट कर उनके कलीग्स , दोस्त और फैन्स शोक व्यक्त कर रहे हैं। मसलन, शरद मल्होत्रा ने लिखा है, "ओम शांति।" कृतिका कामरा ने लिखा है, "खेद है। आपकी शांति और हिम्मत के लिए प्रार्थना करती हूं।" अंकिता लोखंडे लिखती हैं, "उन्हें शांति मिले नंदीश..आपको और परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत मिले।" वाहबिज दोराबजी ने लिखा है, “OMG! आपकी क्षति के लिए खेद है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना है।”नंदीश के एक साथी ने लिखा है, "वह वाकई बेहद क्यूट इंसान था। जब भी मैं उससे मिला, उसने मुझे छोटे भाई की तरह ट्रीट किया। क्योंकि हम परिवार हैं भाई। क्षति के लिए खेद है।" नंदीश के एक फैन का कमेंट है, "यह अविश्वसनीय और बेहद शॉकिंग है नंदीश सर। आपको और आपके परिवार को मेरी दिली संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

रश्मि देसाई के एक्स हस्बैंड हैं नंदीश संधू

बात नंदीश संधू की करें तो उन्हें सीरियल 'उतरन' के लिए जाना जाता है। इसी शो के सेट पर उन्हें रश्मि देसाई से प्यार हुआ था और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता चार साल में ही टूट गया था। नंदीश ने ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' में उनके भाई का रोल निभाया है। उन्हें हाल ही में विक्रमादित्य मोटवाने की वेबसीरीज 'जुबली' में देखा जा चुका है।

और पढ़ें…

फिल्म के सेट पर औरतों का शरीर ढंका हुआ क्यों देखना चाहते हैं सलमान खान, सुपरस्टार ने बताई असली वजह

'दृश्यम' की एक्ट्रेस से पत्रकार ने पूछा आपत्तिजनक सवाल, श्रिया सरन ने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी

उम्र 50 पार, फिर भी सलमान खान समेत इन 9 सेलेब्स ने अब तक नहीं की शादी

'आसपास इतनी बंदूकें देख डर लगता है', जान से मारने की धमकियों पर पहली बार बोले सलमान खान

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?