पता चल गया आखिर किस कारण Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने छोड़ा सीरियल

Published : May 03, 2023, 04:18 PM ISTUpdated : May 03, 2023, 04:25 PM IST
tv show gum hai kisi ke pyar mein actress aishwarya sharma

सार

टीवी शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। हालांकि, कारण सामने नहीं आया था, लेकिन अब खुलासा हो गया है कि उन्होंने शो क्यो छोड़ा। उन्होंने खुद वजह बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को लेकर कुछ दिनों से खबर आ रही है कि वह शो छोड़ रही है। हालांकि, उनके द्वारा यूं चलते शो को छोड़ने से सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। कयास लगाए जा रहे थे कि वह प्रेग्नेंसी की वजह से सीरियल छोड़ रही हैं। लेकिन अब उन्होंने खुद शो छोड़ने की सच्चाई बताई है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) का हिस्सा बन रह है और इसी वजह से उन्होंने शो को बाय-बाय कह दिया है।

GHKPM में निगेटिव रोल में दिखीं ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा पिछले कुछ दिनों से डेली सोप गुम है किसी के प्यार में को छोड़ने के लिए चर्चा में रही हैं। उन्होंने शो में पाखी नाम का ग्रे किरदार निभाया, जिसे दर्शकों की हमेशा मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। उन्हें नील भट्ट (साईं) और आयशा सिंह (साईं) के साथ शो में दिखाया गया था। यह शो हमेशा टीआरपी में टॉप 5 में रहा। ऐसे में ऐश्वर्या के शो छोड़ने की खबर से कई लोगों को झटका लगा। हालांकि, पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने फिल्म निर्माता और स्टंट मास्टर रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल होने के लिए सीरियल छोड़ने का फऐसला लिया।

रियलिटी शो का हिस्सा बनकर एक्साइटेड है ऐश्वर्या शर्मा

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 से जुड़े एक सूत्र की मानें तो ऐश्वर्या शर्मा शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग मई में शुरू होने वाली थी और जुलाई में इसका प्रसारण किया जाएगा। हालांकि अभी तक चैनल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बार रियलिटी शो में रोहित बोस रॉय, अंजुम फारिख, रूही चतुर्वेदी, अंजली आनंद, अरजीत तनेजा, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, नेक मुफकीर, न्यायरा एम बनर्जी सहित अन्य प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

 

ये भी पढ़ें...

204 Cr के हार का क्या करेगी प्रियंका चोपड़ा, जानकर सोच में पड़ जाएंगे

क्या इसलिए आलिया भट्ट को ऐश्वर्या राय कहकर इन लोगों ने लिया बदला

Back To Back 100 करोड़ी मूवीज देने वाले 10 स्टार्स, जानें NO.1 पर कौन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?