
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : एकता कपूर का कहना है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में 'लिमिटेड एपिसोड' हैं, वहीं उन्होंने इस शो की वापसी के बारे में अपडेट शेयर की हैं। बता दें कि 25 साल पुराने शो में इसकी लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की वापसी हो रही है।
प्रोड्यूसर एकता कपूर "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" शो को फिर से शुरू कर रही हैं, जिसमें स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में अपनी फेमस भूमिका को फिर से निभाएंगी। एकता मानती हैं कि शुरुआत में वह इस सीरीज़ को फिर से बनाने में झिझक रही थीं, लेकिन फिर उन्होंने लिमिटेड एपिसोड के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करके बताया कि किस वजह से वे ''क्योंकि सास भी कभी बहू थी'' दोबारा लाने के लिए इंस्पायर हुई। उन्होने इस नोट का टाइटल दिया , "क्योंकि, अभी क्यों?"
एकता कपूर ने अपने नोट में लिखा, "जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का 25वां साल नज़दीक आ रहा था और इसे फिर से शुरू करने का विचार सामने आया, हालांकि मेरा पहला रिएक्शन 'नहीं' था ! मैं पुरानी यादों को क्यों कुरेदना नहीं चाहती थी? आप कभी भी पुरानी यादों का मुकाबला कभी नहीं कर सकते। यह हमेशा टॉप पर रहती है। मैं अपने बचपन को कैसे याद करती हूं और वह रियल में कैसा था, यह हमेशा अलग रहेगा।
TV के संस्कारी बाबू जी की दुनिया हिला देने वाला वो कांड, पढ़ें 7 साल पहले क्या हुआ था
ओटीटी ने बदल दी टीवी की दुनिया
नोट में, एकता ने एक्सेप्ट किया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से टेलीविजन इंडस्ट्री भी पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने इसपर आश्चर्य जताया है कि क्योंकि सास... की टीआरपी एक बार फिर सबको हिला दे। एकता ने इस शो की तारीफ करते हुए ये भी जानकारी दी कि एक इंटरनेशनल फोरम द्वारा किए गए रिसर्च में यह निकलकर सामने आया था कि इस शो ने भारतीय घरों में महिलाओं को आवाज़ दी। 2000 और 2005 के बीच, पहली बार महिलाओं ने घरेलू बातों में हिस्सा बनना शुरु किया । यह बदलाव भारतीय टेलीविज़न, खासकर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' से काफ़ी प्रभावित था।
वहीं एकता ने बताया कि इस शो ने घरों के होने वाले रेप, वैवाहिक दुष्कर्म, उम्र को लेकर शर्मिंदगी और इच्छामृत्यु जैसे मुद्दों को "भारतीय घरों की डिनर मेज़" तक पहुंचाया। वहीं इन 25 सालों में उन्हें कई बार ये एहसास हुआ कि इस शो का अंत "अचानक और अधूरा" था। इस वजह से इसकी वापसी करने का विचार आया।
एकता ने आगे बताया कि जब टीम ने दूसरे पार्ट के बारे में सोचा, "क्या हम क्योंकि को आज के कहानी कहने के formats से अलग रख सकते हैं और एक बार फिर उन मुद्दों पर फोकस कर सकते हैं, जिन्हें टेलीविजन के इतिहास में दर्ज किया जा चुका है। हमने इसकी टीआरपी को लेकर भी गहन डिस्कशन किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।