YRKKH: माराया का राज ऐसे आएगा अभीरा के सामने, एक-दूसरे को जलाने के लिए यह काम करेंगे अरमान-अभीरा

Published : Jul 08, 2025, 07:17 PM IST
YRKKH

सार

मायरा के 'पापा' कहने पर खुलेगा अरमान का राज! अभीरा हैरान, क्या अंशुमन से होगी शादी? जानने के लिए देखते रहिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : ' ये रिश्ता क्या कहलाता है ' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने अंशुमन से शादी करने के लिए हां कर दी है, लेकिन तब भी उसे अरमान की याद आती है। ऐसे में वो अपने इस फैसले को दोबारा सोच रही है। वहीं अरमान पोद्दार हाउस में दौबारा वापस आने के लिए कृष से नौकरी मांगता है। ऐसे में कृष भी उसे काम पर रख लेता है और समय-समय पर अरमान को जलील करता है।

अभीरा के सामने आएगी यह सच्चाई

अब शो में दिखाया जाएगा कि मायरा, अभीरा के घर उससे मिलने पहुंच जाएगी। वहां जाकर वो उसे क्यूट सी आंटी कहकर बुलाएगी। ऐसे में अभीरा, मायरा को देखकर खुश हो जाएगी और उसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाएगी। इस दौरान मायरा भी उसे गले लगाने जा ही रही होगी कि तभी वहां पर गीतांजली आ जाएगी और वो मायरा को अभीरा से दूर कर देगी। गीतांजलि का ऐसा व्यवहार अभीरा को समझ नहीं आएगा। इसी बीच वहां पर कृष आ जाएगा और फिर वो अपने मैनेज को बुलाएगा। ऐसे में अरमान, कृष का मैनेजर बनकर वहां पर आ जाएगा। वहीं वहां मौजूद मायरा, अरमान को देखकर पापा कह देगी। ऐसे में मायरा के मुंह से अरमान के लिए पापा सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे। वहीं देखना खास होगा कि जब अभीरा को सच्चाई पता चलेगी, तो वो क्या कदम उठाएगी। ये भी देखना खास होगा कि इस सच्चाई के आते ही अभीरा अंशुमन से शादी करेगी या नहीं।

एक-दूसरे को जलाने के लिए यह काम करेंगे अरमान- अभीरा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि गीतांजली, अरमान को अंगूठी पहनाएगी। इस बीच अभीरा उन्हें देख लेगी और जल जाल जाएगी। इसके बाद वो अरमान से बदला लेने के लिए अंशुमन के साथ प्री- वेडिंग फोटो शूट कराएगी। वहीं यह सब अरमान को भी फूटी आंख नहीं सुहाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि दोनों फिर से एक- दूसरे के करीब कैसे आते हैं और फिर कहानी में क्या- क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी