इस वजह से काफी परेशान हैं Dipika Kakar, ननद सबा ने बताया अब कैसा है हाल

Published : May 17, 2025, 12:34 PM ISTUpdated : May 17, 2025, 12:39 PM IST
Dipika Kakar

सार

दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर होने की खबर से फैंस चिंतित हैं। उनकी ननद सबा ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें इस खबर पर यकीन नहीं हुआ और वो काफी परेशान हो गईं।

Dipika Kakar Liver Tumor: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में खुलासा किया है कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर डायग्नोज हुआ है। ऐसे में जल्द ही उनकी सर्जरी होगी। वहीं जब यह खबर उनके फैंस को मिली, तो वो शॉक रह गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगने लगे। वहीं अब दीपिका की ननद सबा ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है और बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ।

सबा ने की भाभी दीपिका की हेल्थ के बारे में बात

सबा ने कहा, 'अल्लाह पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है। मैंने ये बात इसी वक्त में समझी है, क्योंकि चाहे आप कितना भी परेशान हो लें या कुछ भी कर लें, उससे कुछ नहीं बदलता। दो-तीन दिन तक सब कुछ कर के देख लिया। हम आपस में ये डिसकस कर रहे थे कि सीटी-स्कैन क्यों सजेस्ट किया जा रहा है, क्योंकि आमतौर पर पेट दर्द में तो सिर्फ अल्ट्रासाउंड होता है। उस वक्त हमें कुछ शूट करना था और फिर जब हमें कुछ शूट करना था, तो अम्मी आकर हमें बताने लगीं। आप लोग समझ ही सकते हैं कि उस वक्त मेरा क्या हाल हुआ होगा। मुझे अब इस बात का गिल्ट हो रहा है, क्योंकि उस समय थोड़ी देर के लिए मैं बच्चे को भूल गई थी, जो कि एक मां के लिए कहना सही है या नहीं, मुझे खुद नहीं पता।' 

इस वजह से परेशान हैं दीपिका 

साथ ही सबा ने यह भी बताया कि दीपिका अपने बेटे रुहान के लिए काफी परेशान हैं। हालांकि, वो हमेशा रुहान के साथ मुस्कुराते हुए खेलती रहती हैं। आपको बता दें दीपिका ने टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने शोएब से शादी कर ली थी और फिर शादी के 5 साल बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?