Bigg Boss 17: थेरेपी मिलेगी, फोन पर भी होगी बात, 7 Pics में देखिए कैसा है 'बिग बॉस' का नया घर
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से टेलीकास्ट होने जा रहा है। इससे पहले इस बार कंटेस्टेंट के लिए बनाए गए 'बिग बॉस' के घर की अंदर की तस्वीरें सामने आ गई हैं। ये तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं...
Gagan Gurjar | Published : Oct 14, 2023 12:04 PM IST
बिग बॉस के घर में इस बार भी हमेशा की तरह जिम और गार्डन जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी, जहां कंटेस्टेंट्स वर्कआउट कर सकते हैं और फ्री टाइम को एन्जॉय कर सकते हैं।
घर उतना रंगीन नहीं है। इसके फर्श पर मिट्टी, पत्थर और ईंटों की झलक देखने को मिल रही है। दीवारों पर भूरा रंग किया गया है।
घर के अंदर चेस गेम के कुछ फिगर भी देखने को मिल रहे हैं। जैसे कि घर के मुख्य द्वारा पर सफ़ेद रंग का घोड़ा है, जो आकर्षित कर रहा है।
बिग बॉस 17 के लिए कंटेस्टेंट्स के लिए लिविंग रूम काफी शानदार बनाया गया है। यहां एक बड़ा सा सोफा है, जिसमें ईंट प्रिंट की गद्देदार सीटें देखी जा सकती हैं। यहां एक बड़ा सा टीवी है, जिसके जरिए शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स से रूबरू होंगे। घर के बाक़ी हिस्से की तरह यहां भी ईंट से बना हुआ फर्श देखा जा सकता है।
'बिग बॉस' के घर का किचन कंटेस्टेंट की लड़ाई-झगड़े का सबसे बड़ा अखाड़ा होता है। इस बार यहां लकड़ी की कुर्सियों के साथ डिम लाइट का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।
कंटेस्टेंट्स के आराम के लिए बिग बॉस के घर में खूबसूरत बेडरूम बनाया गया है, जहां कई तरह के बेड लगे हुए हैं। एक लेवेंडर काउच यहां आकर्षण का केंद्र है।
बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स की थेरेपी के लिए भी एक कमरा बनाया गया है। इस कमरे में ब्लू और नीयन ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।
घर में एक आर्काइव रूम है, जिसमें वुडन वर्क किया गया है। कमरे में एक सोफा चेयर है और दीवारों पर चेस गेम के फिगर देखने को मिल रहे हैं।
बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को टेलीफोन के इस्तेमाल की छूट होगी। इसके लिए एक कमरा बनाया गया है, जिसे फोन रूम कहा जा सकता है। यहां एक डबल बेड लगा हुआ है, जिसके ऊपर पंखों वाली एक महिला का बड़ा सा स्ट्रक्चर बनाया गया है।