बिग बॉस 17 के लिए कंटेस्टेंट्स के लिए लिविंग रूम काफी शानदार बनाया गया है। यहां एक बड़ा सा सोफा है, जिसमें ईंट प्रिंट की गद्देदार सीटें देखी जा सकती हैं। यहां एक बड़ा सा टीवी है, जिसके जरिए शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स से रूबरू होंगे। घर के बाक़ी हिस्से की तरह यहां भी ईंट से बना हुआ फर्श देखा जा सकता है।