Bigg Boss 17: घटिया हरकतों पर उतरे ईशा-अभिषेक, अंकिता लोखंडे के पति को लगी फटकार

Published : Oct 16, 2023, 08:15 AM IST
salman khan bigg boss 17

सार

Bigg Boss 17. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 17 की शुरुआत रविवार को हुई। शे से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालें आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार में तो जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) शुरू हो चुका है। सलमान के शो का ग्रैंड प्रीमियर रविवार को हुआ और बिग बॉस के घर के अंदर करीब 17 कंटेस्टेट्स ने एंट्री ली। अब शो से जुड़ा पहले दिन का प्रोमो सामने आया है, जिसमे ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक-दूसरे के साथ जबरदस्त झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर गंदे आरोप लगा रहे हैं। उनके साथ दूसरे प्रतिभागी भी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को बिग बॉस फटकार लगाते दिख रहे हैं।

 

 

Bigg Boss 17 फर्स्ट डे प्रोमो आउट

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का पहले दिन का प्रोमो का सामने आया है। प्रोमो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक-दूसरे आरोप लगाने और कीचड़ उछालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि जब दोनों की घर में एंट्री हुई थी तब भी दोनों होस्ट सलमान खान के सामने ही लड़ने लगे थे।

अभिषेक कुमार ने दूसरे प्रतिभागियों संग हाथापाई

बिग बॉस 17 का जो पहला प्रोमो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार आपस में लड़ रहे हैं। इस दौरान ईश कुछ ऐसा बोल जाती है कि अभिषेक भड़क जाता है और कहता है कि तुम बार-बार वहीं बात क्यों बोलती हो। इस पर ईशा चुप नहीं रहती और कहती है कि यहां सबकुछ बोला जाएगा। इस दौरान अन्य कंटेस्टेंट्स भी दोनों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इतना ही अभिषेक को तो दूसरे प्रतिभागियों के साथ हाथापाई तक करते देखा जा सकता है।

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को पड़ी लताड़

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस 17 के घर को 3 हिस्सों में डिवाइड किया है- दिल, दिमाग और दम। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने दिल वाला हिस्सा चुना, लेकिन विक्की ने घर में एंटर होते ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया। ये देखते ही बिग बॉस भड़क गए और विक्की को फटकार लगाते हुआ कहा कि अगर माइंड गेम खेलना था तो दिल वाले घर में क्यों गए, आपको दिमाग वाले घर में जाना था।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 17 में इन 17 कंटेस्टेट ने ली एंट्री कोई एक्ट्रेस, कोई वकील

7 फिल्मों में किया सलमान खान-कैटरीना कैफ ने साथ काम, इतनी रही HIT

Navratri 2023: जब पापियों का संहार करने दुर्गा बनीं ये हीरोइनें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?