एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इसके हर सीजन में कुछ ना कुछ नया देखने को जरूर मिलता है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन इस शो के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। अब तक इस शो में पहले दिन 16 या ज्यादा से ज्यादा 17 कंटेस्टेंट एंट्री लेते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 18' में एक साथ 20 कंटेस्टेंट एंट्री ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह सीजन अब तक का सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट के साथ शुरू होने वाला सीजन होगा।
'बिग बॉस 17' कितने कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था?
'बिग बॉस' का 17वां सीजन 15 अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था और यह सीजन 28 जनवरी 2024 तक चला था। सीजन की शुरुआत 17 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी और बाद में इसमें 4 कंटेस्टेंट्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। यह सीजन मुनव्वर फारूकी ने जीता था।
'बिग बॉस सीजन 18' के संभावित कंटेस्टेंट
'बिग बॉस' के 18वें सीजन के कुछ संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी एक्टर धीरज धूपर, अनिता हसनंदानी, जान खान, मीरा देवस्थाले, शहीर शेख,, सुरभि ज्योति, फैसल शेख, बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, 'द कपिल शर्मा शो' फेम कॉमेडियन चंदन प्रभाकर और फिल्म 'स्त्री 2' में सरकटा का रोल कर चुके सुनील कुमार इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकते हैं।
कब शुरू हो रहा 'बिग बॉस 18' और कौन होगा होस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस ‘ का 18वां सीजन 5 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस ‘बिग बॉस ‘ के होस्ट होंगे। हाल ही में सलमान ने शो के लिए फोटोशूट भी कराया है। सलमान के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म ’सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसकी शूटिंग के दौरान हाल में उन्हें चोट आई थी और उनकी दो पसलियां टूट गई थीं। खुद सलमान ने हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अपनी चोट के बारे में खुलासा किया था। सलमान की फिल्म ’सिकंदर’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
और पढ़ें…
शिल्पा शेट्टी के घर विराजे भगवान गणेश, दर्शन करने जुटा बॉलीवुड
अस्पताल में भर्ती हुईं दीपिका पादुकोण, आने ही वाली है खुशखबरी!