BBOTT 3 खत्म, जानें कब शुरू होगा सलमान खान का Bigg Boss 18, 2 कंटेस्टेंट फाइनल

Salman Khan Bigg Boss 18. अनिल कपूर के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले होते ही सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान का शो सितंबर लास्ट या फिर अक्टूबर के शुरुआत में ऑनएयर होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर ( Anil Kapoor) के शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का समापन 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ। इस बार सना मकबूल (Sana Makbul) शो की विनर बनी जबकि नैजी (Naezy) ने फर्स्ट रनर-अप रहे। शो खत्म होने के साथ अब सबका ध्यान सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) पर चला गया है। इसी बीच बिग बॉस 18 को लेकर लेटेस्ट अपडेट भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो सितंबर के आखिरी में या फिर अक्टूबर के शुरुआत में शुरू हो सकता है।

Bigg Boss 18 से जुड़ा अपडेट

Latest Videos

सलमान खान के बिग बॉस 18 की लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शो कलर्स टीवी पर एक रोमांचक शुरुआत करने के लिए तैयार है, जिसके सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। बताया जा रहा है कि शो के लिए कई मशहूर हस्तियों से संपर्क किया गया है। हालांकि, बिग बॉस 18 के होस्ट के रूप में सलमान खान की वापसी पर अभी भी मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। वह फिलहाल अपनी नई फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। यही वजह रही कि अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 की मेजबानी की थी।

Bigg Boss 18 के कन्फर्म हुए 2 कंटेस्टेंट

इसी बीच Bigg Boss 18 को लेकर एक और धमाका करने वाली खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम से पहले ही पर्दा उठ चुका है। बता दें कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम Bigg Boss 18 के पहले कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए हैं। अब शो के दूसरे प्रतिभागी का नाम भी सामने आया है। बता दें कि शो के दूसरे कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी है। खबरों की मानें तो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के नए एपिसोड में, अर्जुन को उनके सहयोगियों ने बिग बॉस 18 में शामिल होने को लेकर उनकी टांग खिंचाई की थी। यह सब तब शुरू हुआ जब राहुल वैद्य ने अर्जुन पर शेफ हरपाल सिंह की मिठाई में नमक डालने पर कमेंट किया था। फिरमजाकिया अंदाज में कहा कि अर्जुन ने खतरों के खिलाड़ी और अन्य रियलिटी शो किए हैं और अब बिग बॉस ही बचा है। फिर भारती सिंह ने चिल्लाते हुए कहा कि अर्जुन जल्द ही बिग बॉस में नजर आएंगे, जिसके बाद हर कोई उन्हें चिढ़ाने लगा। इन्हीं सब बातों से अनुमान लगाया जा रहा है कि अर्जुन बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

TV की 'भयंकर परी' का 10 PHOTO में देखें कातिलाना अंदाज, हर अदा है बवाल

विलेन बन किया डेब्यू, हीरो बना तो हुआ FLOP, कौन है ये महा फिसड्डी STAR

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान