BBOTT 3 खत्म, जानें कब शुरू होगा सलमान खान का Bigg Boss 18, 2 कंटेस्टेंट फाइनल

Published : Aug 04, 2024, 10:08 AM IST
Salman Khan Bigg Boss 18

सार

Salman Khan Bigg Boss 18. अनिल कपूर के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले होते ही सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान का शो सितंबर लास्ट या फिर अक्टूबर के शुरुआत में ऑनएयर होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर ( Anil Kapoor) के शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का समापन 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ। इस बार सना मकबूल (Sana Makbul) शो की विनर बनी जबकि नैजी (Naezy) ने फर्स्ट रनर-अप रहे। शो खत्म होने के साथ अब सबका ध्यान सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) पर चला गया है। इसी बीच बिग बॉस 18 को लेकर लेटेस्ट अपडेट भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो सितंबर के आखिरी में या फिर अक्टूबर के शुरुआत में शुरू हो सकता है।

Bigg Boss 18 से जुड़ा अपडेट

सलमान खान के बिग बॉस 18 की लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शो कलर्स टीवी पर एक रोमांचक शुरुआत करने के लिए तैयार है, जिसके सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। बताया जा रहा है कि शो के लिए कई मशहूर हस्तियों से संपर्क किया गया है। हालांकि, बिग बॉस 18 के होस्ट के रूप में सलमान खान की वापसी पर अभी भी मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। वह फिलहाल अपनी नई फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। यही वजह रही कि अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 की मेजबानी की थी।

Bigg Boss 18 के कन्फर्म हुए 2 कंटेस्टेंट

इसी बीच Bigg Boss 18 को लेकर एक और धमाका करने वाली खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम से पहले ही पर्दा उठ चुका है। बता दें कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम Bigg Boss 18 के पहले कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए हैं। अब शो के दूसरे प्रतिभागी का नाम भी सामने आया है। बता दें कि शो के दूसरे कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी है। खबरों की मानें तो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के नए एपिसोड में, अर्जुन को उनके सहयोगियों ने बिग बॉस 18 में शामिल होने को लेकर उनकी टांग खिंचाई की थी। यह सब तब शुरू हुआ जब राहुल वैद्य ने अर्जुन पर शेफ हरपाल सिंह की मिठाई में नमक डालने पर कमेंट किया था। फिरमजाकिया अंदाज में कहा कि अर्जुन ने खतरों के खिलाड़ी और अन्य रियलिटी शो किए हैं और अब बिग बॉस ही बचा है। फिर भारती सिंह ने चिल्लाते हुए कहा कि अर्जुन जल्द ही बिग बॉस में नजर आएंगे, जिसके बाद हर कोई उन्हें चिढ़ाने लगा। इन्हीं सब बातों से अनुमान लगाया जा रहा है कि अर्जुन बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

TV की 'भयंकर परी' का 10 PHOTO में देखें कातिलाना अंदाज, हर अदा है बवाल

विलेन बन किया डेब्यू, हीरो बना तो हुआ FLOP, कौन है ये महा फिसड्डी STAR

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!