
सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में दर्शकों को काफी मसाला देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स की आपसी बहसबाजी, हंगामा और झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, घरवाले पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे के साथ फिजिकल भी हो रहे हैं यानी जमकर हाथापाई कर रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो इस बार वीकेंड का वार में सलमान किसी फीमेल कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर सकते हैं।
बिग बॉस 19 के घर के अंदर टेंशन बढ़ता जा रहा है क्योंकि सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक और धमाकेदार वीकेंड का वार नजदीक आ रहा है। शो अब अपने छठे हफ्ते में है और इस वक्त नॉमिनेशन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फैन्स की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि सलमान किसे घर से बेघर करने वाले हैं। बता दें कि इस वीक अमाल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। दर्शक अपने पसंदीदा को वोट कर रहे हैं, लेकिन शुरुआती पोल और सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा से ये हिंट मिल रहा है कि इस सप्ताह कोई महिला कंटेस्टेंट घर से बाहर जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो नेहल और कुनिका को सबसे कम वोट मिले हैं और ये दोनों ही डेंजर जोन में हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में गदर मचाने आ रहा एक सॉलिड Ex कंटेस्टेंट्स, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट प्रणित मौरे को 26.01 फीसदी दिए हैं। अमाल मलिक को 17.7 परसेंट वोट मिले हैं। अशनूर कौर को 15.58 फीसदी वोट मिले हैं। नीलम गिरी को 12.37 परसेंट वोट मिले हैं। तान्या मित्तल को 9.51%, जीशान कादरी को 9.47%, नेहल चुडासमा को 5.48% और कुनिका सदानंद को 4.37% वोट मिले हैं। प्रणित, अमाल और अशनूर मजबूत वोटिंग के साथ सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जबकि जीशान, नेहाल और कुनिका सबसे ज्यादा डेंजर में हैं। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस वीक कोई एविक्शन नहीं होगा। अब हकीकत क्या हैं ये तो शनिवार-रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: जरा सी बात को लेकर हाथापाई पर उतरी फरहाना-अशनूर, खतरनाक हुआ घर का माहौल